मुकेश कुमार, संवाददाता गोरखपुर। मंगलवार रात करीब बारह बजे कैंट पुलिस ने रामगढ़ ताल रिंग रोड पर दो बाइकों पर सवार संदिग्ध युवकों को रोकने की कोशिश की। पुलिस को देखकर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी, लेकिन इस दौरान उनकी बाइक फिसल गई और सभी आरोपी पुलिस के गिरफ्त में आ गए।
पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों की पहचान गीडा क्षेत्र के जगदीशपुर धोबियान टोला निवासी शफीक शेख उर्फ कोईल, अली जान उर्फ छोटू, सहजनवा के नीतीश उर्फ शुभम्, विकास सिंह, अनिल सिंह, अरुण कुमार और जान मोहम्मद के रूप में की है।
Also Read गोरखनाथ मंदिर से महाकुंभ-2025 की व्यवस्थाओं पर सीएम योगी की नजर
पुलिस के मुताबिक, आरोपी शफीक शेख उर्फ कोईल पर 12 और अली जान व जान मोहम्मद पर 3-3 मुकदमे दर्ज हैं। ये बदमाश चोरी की बाइक से मोबाइल छीनने की वारदातों को अंजाम देते थे। पुलिस ने उनके पास से 24 चोरी के मोबाइल फोन और एक तमंचा सहित कारतूस भी बरामद किए हैं।
पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर उन्हें न्यायालय में पेश किया है। पुलिस का कहना है कि यह गिरफ्तारी इलाके में हो रही आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। अब इन बदमाशों के पकड़े जाने से इलाके में लोगों ने राहत की सांस ली है।
Also Read केवीके का निरीक्षण कर मुख्यमंत्री ने चखा ताजा-गर्म गुड़
देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं