शाहजहांपुर की रेणू गंगवार बन गईं आयशा अल्मी, दुबई में अच्छी सैलरी पर जॉब करने के लिए करवाया धर्मांतरण

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर (Shahjahanpur) जनपद में धर्म परिवर्तन का अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक हिंदू युवती रेणू गंगवार (Renu Gangwar) ने नौकरी के लिए इस्लाम कबूल कर लिया। दिल्ली में एयरपोर्ट पर काम करने वाली युवती ने बताया कि उन्होंने दुबई में जॉब करने के लिए अपना धर्मातरण करवाया है, क्योंकि मुस्लिम होने पर वहां फायदा मिलता है। युवती ने कहा कि भारत में कम सैलरी है, जबकि दुबई के एयरपोर्ट में नौकरी करने पर ज्यादा सैलरी मिलती है। युवती की पिछले महीने ही हिंदू लड़के से शादी हुई है।


पूरा मामला शाहजहांपुर जिले के थाना तिलहर के एक कस्बे का है, जहां की रहने वाली रेणू गंगवार अब आयशा अल्मी बन गई हैं उन्होंने मुस्लिम धर्म अपना लिया है। रेणू गंगवार दिल्ली एयरपोर्ट पर टिकट रूम में काम करती हैं। उनका कहना है कि उन्होंने दुबई में जॉब करने के लिए अपना धर्म परिवर्तन कराया है। रेणू ने बताया कि वहां के एयरपोर्ट पर अप्लाई किया है, जहां मुस्लिम लड़कियों को ज्यादा फायदे मिलते हैं।


Also Read: धर्मांतरण रैकेट: लखनऊ की प्रियंका बनी फातिमा, बहला-फुसलाकर मोहम्मद फारूख ने बनाया मुसलमान


रेणू ने यह भी बताया है कि उन्होंने अपने परिजनों की सहमति से धर्म परिवर्तन कराया है और उन्हें इसका कोई मलाल नहीं है। जानकारी के अनुसार, पिछले महीने ही उनकी शादी हिंदू लड़के से हुई है, लड़का मुंबई में जॉब कर रहा है। फिलहाल, रेणू गंगवार के इस बयान पर किसी को यकीन नहीं हो रहा है। धर्मांतरण डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक, रेणू गंगवार अब आयशा अल्मी हैं और उनका धर्म इस्लाम है। नौकरी के लिए धर्मांतरण का यह अनोखा मामला जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है।


Also Read: सहारनपुर: PM मोदी और CM योगी पर किताब लिखने वाले प्रवीण कुमार खुद के धर्मांतरण से हैरान, डॉक्यूमेंट्स में मिली फोटो


बता दें कि राजधानी लखनऊ से धर्मांतरण कराने वाले मौलानाओं की गिरफ्तारी के बाद कई मामले सामने आ चुके हैं। नोएडा के डेफ सोसायटी में पढ़ने वाला मन्नू यादव को जबरन मुसलमान बना दिया गया। मन्नू के भाई ने बताया कि शकील खान और वसीम ने उनके भाई का जबरन धर्मांतरण करवा दिया। वहीं, कानपुर के रहने वाले आदित्य गुप्ता को मुस्लिम चरमपंथियों ने अब्दुल कादिर बना दिया।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )