उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर (Shahjahanpur) जनपद में एक महिला सिपाही (Lady Constable) के प्यार में सब इंस्पेक्टर (Sub Inspector) ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। जिले के परौर थाने में तैनात दारोगा वरुण कुमार सिंह ने सरकारी आवास में फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली है। शुक्रवार यानी आज सुबह दारोगा का शव सीलिंग फैन से लटका हुआ पाया गया है। सुसाइड के पीछे का कारण महिला सिपाही से हुई अनबन बताया जा रहा है।
परौर थाने में तैनात महिला सिपाही से थे प्रेम संबंध
मिली जानकारी के अनुसार, शामली जिले के झिझाना थाना क्षेत्र के गांव चौदादेह निवासी वरुण कुमार सिंह को अपने पिता के निधन के बाद नौकरी मिलीथी। उनकी पहली पोस्टिंग शाहजहांपुर के सेहरामऊ दक्षिणी थाने में हुई थी। वह करीब एक साल से दूसरी तैनाती पर परौर थाने में थे।
चर्चा है कि परौर थाने में ही तैनात एक महिला सिपाही से उनका प्रेम संबंध हो गया था। हाल ही में दोनों के बीच अनबन हो गई थी, इसी वजह से दारोगा वरुण कुमार सिंह डिप्रेशन में थे। वहीं, गुरुवार की रात दारोगा ने थाना परिसर में बने अपने सरकारी आवास में सीलिंग फैन से रस्सी का फंदा लगाकर जान दे दी।
शुक्रवार की सुबह देर तक जब उनका रूम नहीं खुला तो साथियों ने आवाज दी। जवाब नहीं मिलने पर उनके रूप में झांका गया तो दारोगा का शव लटका नजर आया। इसके बाद आला अफसरों को इसकी सूचना दी गई और दरवाजा खोलकर शव को फंदे से उतारा गया। मृतक दारोगा के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है। कहा जा रहा है कि दारोगा ने सुसाइड करने से पहले महिला सिपाही को वीडियो कॉल की और अपनी मौत को लाइव दिखाया।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )