राजस्थान में एक चुनावी भाषण के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के लिए पनौती (Panauti) शब्द का इस्तेमाल किए जाने पर योगी सरकार में औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी (Nand Gopal Gupta Nandi) ने पलटवार किया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि राहुल गांधी बार-बार और हर बार साबित करते हैं कि वो मानसिक रूप से अभी बच्चे ही हैं!
पीएम पर ऐसी टिप्पणी मानसिक दिवालियापन का प्रमाण
मंत्री नंदी ने आगे कहा कि हिंदुस्तान को चाहने वाला हर व्यक्ति देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेन्द्र मोदी जी को सर आँखों पर बैठाता है! माननीय प्रधानमंत्री जी के लिए ऐसे आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग उनकी दुर्बुद्धि और मानसिक दिवालियापन का प्रमाण है!
राहुल गांधी @RahulGandhi बार-बार और हर बार साबित करते हैं कि वो मानसिक रूप से अभी बच्चे ही हैं! हिंदुस्तान को चाहने वाला हर व्यक्ति देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेन्द्र मोदी जी को सर आँखों पर बैठाता है! माननीय प्रधानमंत्री जी के लिए ऐसे आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग उनकी… pic.twitter.com/cYI5yFyuQp
— Nand Gopal Gupta 'Nandi' (Modi Ka Parivar) (@NandiGuptaBJP) November 22, 2023
मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ने कहा कि कभी लेडीज वाशरूम में घुस जाते हैं, कभी आलू से सोना निकालते हैं और कभी कहते हैं कि मंदिरों में लड़के छेड़खानी करने जाते हैं! उनकी इसी मूर्खता का परिणाम है कि पिछले दसियों साल से कोई माँ-बाप अपने बेटे का नाम पप्पू / राहुल नहीं रखते!
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )