देशभक्तों के एक वोट से होगा आतंकवाद और दुश्मन मुल्कों का सफाया: शलभ मणि त्रिपाठी

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी ने मंगलवार को पार्टी कार्यालय में पत्रकार वार्ता के दौरान कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि देश में होने जा रहा इस बार का चुनाव बेहद अहम है, जो देश का भविष्य तय करेगा. एक तरफ ऐसी ताकते हैं जो हमेशा से देश के खिलाफ खड़ी रहीं हैं वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी हैं जिनके नेतृत्व में दुनिया भर में भारत का मस्तक ऊंचा हुआ है. पाकिस्तान और चीन जैसे देशों ने भारत के आगे घुटने टेके हैं, दुनिया भर की नजर भारत में हो रहे चुनावों पर है, देश की जनता के आशीर्वाद से ही प्रधानमंत्री जी ने पाकिस्तान में वायु सेना और थल सेना से स्ट्राइक करा कर मुंहतोड़ जवाब दिया है. आगे भी पाकिस्तान जैसे आतंक परस्त देश को उसकी औकात बताने के लिए देश को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की जरूरत है.


शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि भारत के दुश्मन मुल्क किसी भी तरह श्री नरेंद्र मोदी जी को हटाना चाहते हैं, वह चुनाव में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं, अफसोस है कि देश के कुछ सियासी चेहरों से भी दुश्मन मुल्कों को भरपूर मदद मिल रही है, और ऐसे में देश की जनता की जिम्मेदारी बढ़ जाती हैं. देश की जनता को लोकतंत्र के महापर्व पर घरों से बाहर निकलना चाहिए और श्री नरेंद्र मोदी जी के लिए इतना जनसमर्थन देना चाहिए कि दुश्मनों को उनकी हैसियत पता चल जाए. देश को प्यार करने वाले राष्ट्र भक्तों का एक-एक वोट पाकिस्तान जैसे दुश्मन मुल्कों को आतंकियों के सफाए में मददगार बनेगा.


प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा से देश को कमजोर करने की सियासत की है किसे याद नहीं कि जब बटला हाउस कांड में झांसी इंस्पेक्टर महेश शर्मा आतंकियों और गद्दारों से लड़ते हुए शहीद हुए थे तब कांग्रेस पार्टी की एक बड़ी नेता आतंकियों की मौत को शहादत बताते हुए उनके लिए आंसू बहा रही थी. दिग्विजय सिंह जैसे नेता आतंकियों के पक्ष में खुलकर खड़े थे. बाटला के गुनाहगारों के खिलाफ कार्रवाई में रोड़ा अटका रहे थे. कांग्रेस पार्टी की सरकार में चरम पर रहे इस्लामिक आतंकवाद को छुपाने के लिए जबरिया हिंदू आतंकवाद की कहानी गढ़ी गई. यही नहीं कर्नल पुरोहित और साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को आतंकवाद के फर्जी मामलों में फंसा कर उन्हें बुरी तरह प्रताड़ित किया गया. तुष्टीकरण की हद तक जाकर कांग्रेस ने ऐलान किया था कि देश के संसाधनों पर पहला हक मुस्लिमों का है.


शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि देश की जनता कांग्रेस को समझ चुकी है, अब दूसरा उसे मौका नहीं मिलने वाला. 26/ 11 की कायराना घटना के बाद देश की जनता इंतजार कर रही कि मनमोहन सिंह जी की सरकार पाकिस्तान के खिलाफ साहस दिखाएगी पर कांग्रेस की सरकार इस आतंकी घटना के बाद भी पाकिस्तान से दोस्ताना रिश्ते निभाती रही. यह बदलाव प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने लिया है और पाकिस्तान जैसे दुश्मन देशों की नींद इसी खबर से उड़ी है कि श्री नरेंद्र मोदी जी प्रचंड बहुमत से दोबारा भारत के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं.


Also Read: जानें क्या है AFSPA क़ानून, जिसे कांग्रेस ने कमजोर करने का किया है वादा


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )