अधूरा रह गया सुशांत सिंह राजपूत संग काम करने का सपना, Family Man के जेके का छलका दर्द

बॉलीवुड: हाल ही में अमेजन प्राइम पर फैमिली मैन 2 रिलीज हुई, जिसने लोगों के दिलों में धूम मचा दी। मनोज बाजपेई के अलावा वेब सीरीज के किरदार जेके को बेहद पसंद किया जा रहा है। दर्शक जेके तलपड़े यानी शारिब हाशमी के अभिनय की भी जमकर तारीफ कर रहे हैं। अब एक इंटरव्यू के दौरान शारिब ने सुशांत सिंह राजपूत के बारे में बात की है। जिसमे उन्होंने कहा है कि उनका सपना था कि वो सुशांत के साथ काम करें लेकिन ये सपना अधूरा रह गया।


जेके ने बताया ये

जानकारी के मुताबिक, शारिब हाशमी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत वर्ष 2008 की ऑस्कर जीतने वाली फिल्म स्लमडॉग मिलियनेयर से की थी। इसके अलावा वह साल 2012 में शाहरुख खान की फिल्म जब तक है जान में नजर आए थे। पर, फैमिली मैन वेब सीरीज ने उन्हें एक अलग ही मुकाम पर पहुंचा दिया था। वेब सीरीज के दूसरे सीजन को भी बहुत सफलता मिली। जिसके बाद एक इंटरव्यू के दौरान शारिब ने अपने मन की बात कही है।


उन्होंने बताया कि उनका सपना सुशांत सिंह राजपूत के साथ काम करने का था, लेकिन वो अधूरा रह गया।एक निजी चैनल से बातचीत के दौरान हाशमी ने सुशांत को याद किया। उन्होंने कहा कि उनकी फिल्म फिल्मीस्तान की स्क्रीनिंग रखी गई थी। जिसमें बॉलीवुड के कई दिग्गज पहुंचे। इस दौरान उन्हें वहां पर सुशांत भी नजर आए।


जहां वो उनकी सीट के बगल ही बैठे और फिल्म देखकर मुस्कुराते रहे। इसके अलावा बीच-बीच में उनकी तारीफ भी की। जब फिल्म खत्म हुई तो वो खड़े हुए और उन्होंने हाशमी को गले लगा लिया। शारिब हाशमी ने बताया कि उस उस वक्त की बात है, जब सुशांत पॉपुलर एक्टर बन चुके थे। कामयाबी हासिल करने के बाद भी अभिनेता बहुत ही हंबल थे। आज भी उनका मुस्कुराता चेहरा उन्हें याद है। उन्होंने कहा कि हर कोई सुशांत जैसे एक्टर के साथ काम करना चाहता है। वो एक टैलेंटेड एक्टर के साथ ही दिल के बहुत अच्छे थे। ‘तकदूम’ नाम की एक फिल्म पर काम चल रहा था, जिसमें सुशांत और परिणीति को लीड रोल मिला था।


शारिब आगे कहते हैं, मैं भी इस फिल्म में एक अहम किरदार निभाने वाला था। लेकिन कई कारणों के चलते फिल्म नहीं बन पाई और ठंडे बस्ते में चली गई और बाद में सुशांत इस दुनिया को छोड़कर चले गए और उनके साथ काम करने का सपना अधूरा रह गया।


काफी मेहनत के बाद बने एक्टर

शारिब ने बताया कि एक्टिंग के लिए उन्होंने अपनी पत्नी के गहने तक बेच दिए थे। इससे पहले वह नौकरी किया करते थे। नौकरी के दौरान उन्होंने दो फिल्में की। इसके बाद उन्होंने तय किया कि एक्टर बनना है और नौकरी छोड़ दी। शारिब ने बताया नौकरी छोड़ने के बाद मेरे पास घर, गाड़ी, सेविंग जो कुछ था, सब धीरे-धीरे खत्म होने लगा। मुझे केवल तीन कमर्शियल ही मिले। ऐसे में घर चलाने के लिए गाड़ी बेच दी, बच्चे की सेविंग्स और यहां तक कि बीवी के गहने बेचने की भी नौबत आई।


Also Read: तैमूर की अम्मी नहीं कर सकती ‘सीता’ का रोल, #BoycottKareenaKhan ट्रेंड के साथ ट्विटर उठ रही मांग


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )