आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर लगातार सरगर्मियां तेज होती दिखाई दे रहीं हैं. जिसके अंतर्गत अब प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने अपने भतीजे और सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर तीखा निशाना साधा है. चाचा शिवपाल यादव ने साफ़ तौर पर कहा है कि अगर समाजवादी पार्टी उन्हें साथ नहीं लेती है तो 2022 के विधानसभा चुनाव में उसे फिर से हार का सामना करना पड़ेगा. इसके साथ ही वो पहले ही कह चुके हैं कि सपा उनकी प्राथमिकता में है लेकिन पार्टी का विलय नहीं गठबंधन होगा. उन्होंने दावा किया नेताजी उनके साथ हैं और पूरी तरह से उनका आशीर्वाद उन्हें प्राप्त है.
चाचा बोले- आगामी चुनाव में हारेगी भतीजे की पार्टी
जानकारी के मुताबिक, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी सुप्रीमो शिवपाल सिंह यादव 12 अक्टूबर से अपनी पहचान को मजबूत और वोट बैंक पक्का करने के लिए सामाजिक परिवर्तन रथ यात्रा लेकर निकले हैं. मंगलवार की सुबह अपनी रथ यात्रा के दौरान उन्होने झांसी में कहा कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद फिर से हमें साथ नहीं रखना सपा के लिए घाटे का सौदा होगा. अगर मेरी पार्टी का साथ नहीं लिया तो 2022 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी फिर हारेगी.
यूपी सरकार पर भी साधा निशाना
आगे शिवपाल यादव ने केंद्र और प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज महंगाई ने आम जनमानस की कमर तोड़ दी है. काला धन वापसी का केंद्र सरकार ने जनता को झूठा सपना दिखाया. अब चुनाव नजदीक है तो एक बार फिर यूपी की योगी सरकार फिर से झूठे वादे कर रही है
Also Read: यूपी: CM योगी के इस आदेश से किसानों को मिलेगी बड़ी राहत, अफसरों को दिए सख्त निर्देश