उत्तर प्रदेश ने बनाया शानदार रिकॉर्ड, 12 करोड़ से अधिक लोगों को मिल चुका है कोविड टीके का सुरक्षा कवच

उत्तर प्रदेश में शुरुआत से ही कोरोना वायरस को मात देने के लिए तेजी से वैक्सीनेशन की प्रक्रिया चल रही है. इसी क्रम में अब उत्तर प्रदेश ने एक नया मुकाम हासिल किया गया है. सोमवार शाम तक 12 करोड़ से अधिक लोगों को टीके लगाए गए. अब तक 62.67 फीसदी लोगों को पहली डोज दी जा चुकी है. जिसके बाद एक नया रिकॉर्ड कायम हो चुका है. इसी के अंतर्गत सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसका श्रेय प्रधानमंत्री, स्वास्थ्य कर्मियों तथा सभी नागरिकों को दिया है. जिन्होंने इस उपलब्धि में अभूतपूर्व योगदान दिया है.

सोमवार को लगे तकरीबन 18 लाख टीके

जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के राज्य टीकाकरण अधिकारी डा. अजय घई ने बताया कि सोमवार को 17 लाख 79 हजार दो सौ 86 लोगों का टीकाकरण हुआ है. जिसके बाद अब प्रदेश में कुल 12 करोड़ 26 हजार नौ सौ 26 लोगों का टीकाकरण हो गया है. इसमें नौ करोड़ 32 लाख 12 हजार छह सौ 73 को पहली और दो करोड़ 68 लाख 14 हजार तीन सौ 23 लोगों को दोनों डोज दी जा चुकी है. इन आंकड़ों के बाद यूपी सर्वाधिक टीकाकरण वाला पहला राज्य हो गया है.

बता दें कि प्रदेश के 42 जनपदों में बीते दिन एक भी एक्टिव केस नहीं मिला, जबकि 17 जिलों में एक-एक एक्टिव केस ही शेष हैं. विगत 24 घंटे में हुई 139654 सैम्पल की टेस्टिंग में 5 जिलों में कुल 9 नए संक्रमित मरीज पाए गए, जबकि 4 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए. वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव कोविड केस की संख्या 123 रह गई है. इस प्रकार अब तक 1687015 प्रदेशवासी कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं.

सीएम ने पोस्ट करके कहा धन्यवाद

सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करते हुए कहा कि, ‘उ.प्र. में अब तक 12 करोड़ से अधिक कोविड टीके का सुरक्षा कवच प्रदान किया गया है. यह उपलब्धि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के कुशल मार्गदर्शन, प्रतिबद्ध स्वास्थ्यकर्मियों व ‘टीका जीत का’ लगवाने वाले सभी अनुशासित नागरिकों को समर्पित है. कोरोना की पराजय सुनिश्चित है…’

ALSO READ: यूपी: CM योगी के इस आदेश से किसानों को मिलेगी बड़ी राहत, अफसरों को दिए सख्त निर्देश

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )