यूपी: CM योगी के इस आदेश से किसानों को मिलेगी बड़ी राहत, अफसरों को दिए सख्त निर्देश

बारिश की वजह से सबसे ज्यादा नुक्सान और परेशानियां किसानों को ही झेलनी पड़तीं हैं. ये देखते हुए अब सीएम योगी आदित्यनाथ ने किसानों के लिए एक राहत भरा कदम उठाया है. जिसके अंतर्गत अब सीएम योगी ने बारिश से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा करते हुए राहत कार्य पूरी सक्रियता से करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही बारिश से प्रभावित किसानाें और आम लाेगों को तुरंत मदद एवं राहत प्रदान करने के निर्देश भी दिए गए हैं. ताकि किसी को भी किसी तरह की परेशानी न उठानी पड़े.

शीघ्र रहत सामग्री पहुंचाने के निर्देश जारी

जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को निर्देश देते हुए कहा है कि लगातार हो रही अतिवृष्टि और खराब मौसम के चलते जनहानि, पशुहानि के साथ-साथ क्षतिग्रस्त मकानों का आकलन करते हुए पीड़ितों को अनुमन्य राहत राशि शीघ्र उपलब्ध कराई जाए. उन्होंने अतिवृष्टि से प्रभावित जिलों के जिलाधिकारियों को फसलों की हानि का आकलन करते हुए इसकी रिपोर्ट शासन को शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं, ताकि किसानों को शीघ्र राहत पहुंचायी जा सके.

धान के लिए भी दिए निर्देश

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने धान क्रय केन्द्रों को खुले रखने के निर्देश देते हुए कहा कि किसानों से धान की खरीद की जाए. इस कार्य में उन्हें कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए. उन्होंने ये भीकहा है कि यदि धान क्रय में नमी की समस्या आए तो धान को सुखाने की व्यवस्था केन्द्र पर ही की जाए, ताकि किसानों को नुक्सान न झेलना पड़े.

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )