Shershaah Trailer: परमवीर चक्र विजेता कैप्टन विक्रम बत्रा के साहस की कहानी है ये फिल्म, सिद्धार्थ मल्होत्रा निभाएंगे किरदार

बॉलीवुड: काफी समय से चर्चा में बनी फिल्म ‘शेरशाह’ का ट्रेलर रिलीज़ हो चूका है. यह फिल्म बहुत जल्द ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ होने वाली है. देशभक्ति के जूनून और देश के प्रति प्यार और त्याग की भावना देखकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जायेगे. यह फिल्म कारगिल युद्ध के नायक कैप्टन विक्रम बत्रा के जीवन पर बनी है. यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी.


फिल्म ‘शेरशाह’ में लीड रोल में बॉलीवुड हैंडसम हंक एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी मौजूद हैं. इस फिल्म का इंतज़ार काफी लंबे समय से हो रहा था. फिल्म के ट्रेलर ने दर्शकों का रोमांच बढ़ा दिया है. कारगिल युद्ध में विक्रम बत्रा के अदम्य साहस के लिए भारत सरकार ने उन्हें परमवीर चक्र से नवाजा था. कहा जाता है कि युद्ध के दौरान उनका कोड नेम ‘शेरशाह’ था.



इस फिल्म का शानदार ट्रेलर वीडियो विक्रम की निजी जिंदगी से लेकर युद्ध के दौरान तक के विक्रम बत्रा के हर एक पल को दिखाया गया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं, कि कैसे शहीद विक्रम ने पाकिस्तानी सेना को धूल चटा दी थी. इसके साथ ही ट्रेलर में उनकी निजी जिंदगी को भी पेश किया गया है. ट्रेलर आपकी आंखों में आंसू लाने वाला है. यह ट्रेलर विक्रम बत्रा की जाबांजी को बयां करता है. फिल्म में सिद्धार्थ ने विक्रम बत्रा का रोल निभाया है. उन्होंने अपने अभिनय से कैरेक्टर में जान डाल दी है. बता दें कि विक्रम ने कारगिल युद्ध में महत्वपूर्ण चोटी 4875 पर कब्जा करने के लिए अपनी जान दे दी थी. यह फिल्म 12 अगस्त को ओटीटी पर रिलीज होगी.


Also Read: Bigg Boss 15 को होस्ट करेंगे करण जौहर, सोशल मीडिया पर लोग कर रहे Boycott


Also Read: Porn फिल्में बनाने के आरोप में एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा गिरफ्तार


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं