सिद्धार्थनगर: लोगों को कोविशील्ड-कोवैक्सीन का कॉकटेल लगाने पर अखिलेश ने सरकार से पूछा- सर्टिफिकेट पर किसका होगा चित्र?

उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलों में 18 से 44 साल के लोगों को वैक्सीन लगाने का काम किया जा रहा है। इस दौरान सिद्धार्थनगर में कोरोना टीकाकरण में स्वास्थ्यकर्मियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। दरअसल, स्वास्थ्यकर्मियों ने कुछ लोगों को पहली डोज के तौर पर कोविशील्ड (Covishield) और दूसरी डोज के रूप में कोवैक्सीन (Covaxin) लगा दी है। ऐसे में न वैक्सीन लगवा चुके लोगों के मन में डर बैठ गया है। वहीं, समाजवादी पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने इसे लेकर योगी सरकार पर हमला किया है।


सपा अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने इस मामले पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यूपी के सिद्धार्थनगर में 20 ग्रामीणों को कोरोना की पहली व दूसरी डोजमें कोविशील्ड और कोवैक्सीन के अलग-अलग टीके लगाया जाना, भाजपा सरकार की लापरवाही का निकृष्ट उदाहरण है। इससे प्रभावित लोगों को डॉक्टर्स की निगरानी में रखा जाए। अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर तंज सकते हुए पूछा है कि इस तरह के वैक्सीनेश सर्टिफिकेट पर किसका चित्र होगा?


Also Read: किसानाों के ‘काला दिवस’ पर अखिलेश बोले- BJP के राज में अन्नदाता के साथ हो रहा अपमानजनक व्यवहार


जानकारी के अनुसार, पूरा मामला सिद्धार्थनगर के बढ़नी प्राथमिक स्वास्थ्य क्षेत्र का है, जहां औदली कलां समेत एक अन्य गांव में करीब 20 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज कोविशील्ड की लगाई गई थी। इसके बाद 14 मई को दूसरी डोज लगाते समय स्वास्थ्यकर्मियों ने भारी लापरवाही बरतते हुए कोवैक्सीन लगा दी। जब ये बात स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को पता चली तो हड़कंप मच गया।


अब वैक्सीन लगाने वाले कर्मी एक दूसरे पर इस गलती का ठीकरा फोड़ रहे हैं, लेकिन जब वैक्सीन के कॉकटेल की जानकारी वैक्सीन लगवा चुके लोगों को हुई तो वे काफी डर गए। हालांकि, अभी तक किसी को कोई स्वास्थ्य संबंधित समस्या नहीं हुई है। मगर वैक्सीन लगवाने वाले और पूर्व सीएम अखिलेश यादव इस लापरवाही में शामिल स्वास्थ्यकर्मियों और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।


Also Read: UP बोर्ड एग्जाम को लेकर अखिलेश यादव की मांग- पहले लगे टीका फिर हो परीक्षा


इस मामले में सीएमओ संदीप चौधरी ने विभागीय लापरवाही स्वीकार करते हुए कहा कि स्वास्थ्यकर्मियों ने करीब 20 लोगों को लापरवाही बरतते हुए कॉकटेल वैक्सीन लगा दी है। हमारी टीम इन सभी लोगों पर नजर बनाए हुए है और अभी तक किसी को कोई दिक्कत नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि हमने जांच टीम बना दी है और रिपोर्ट आते ही दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )