सीतापुर: थाने में दारोगा ने खुद को गोली से उड़ाया, इलाज के दौरान हुई मौत

उत्तर प्रदेश के सीतापुर (Sitapur) जनपद के मछरेहटा थाने में तैनात एक सब इंस्पेक्टर (Sub Inspector) ने शुक्रवार की सुबह खुद को संदिग्ध परिस्थितियों में गोली मार ली। आनन-फानन में दारोगा को मछरेहटा सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वहीं, जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने दारोगा की मौत की पुष्टि की है।

परिजनों से बात के बाद मारी गोली

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मछरेहटा थाने में तैनात दारोगा मनोज कुमार मूल रूप से फतेहपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के जालाल गांव के निवासी थे। वह दीवान से दारोगा बने थे। शुक्रवार को वह थाने पहुंचे और परिजनों से किसी बात को लेकर फोन पर बातचीत की। इसके बाद ही उन्होंने खुद को गोली मार ली।

Also Read: मेरठ: निलंबित दारोगा ने भाजपाइयों के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा, बोले- ड्यूटी पर था, जबरन गले में डाला गया BJP का पटका

गोली लगते ही दारोगा गिर पड़े। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने आनन-फानन में उन्हें मछरेहटा सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां हालत गंभीर देख उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मामले में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी प्रवीन रंजन ने बताया कि उन्हें वजह की जानकारी नहीं है।

Also Read: गोरखपुर: 44 लाख रुपए के साथ गिरफ्तार हुआ निलंबित दारोगा, कोर्ट में पेश करने के बाद भेजा गया जेल

उधर, पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने बताया कि उप निरीक्षक मनोज कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गई है। उनके परिजनों को सूचित किया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घअभी तक की जांच में कोई कारण पता नहीं चला है। किस वजह से यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई, पुलिस टीमें इसकी जांच कर रही हैं।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )