Pilibhit: अखिलेश ने चुनावी सभा को किया संबोधित, बोले- पीलीभीत का नाम सुनकर पीला हो रहा भाजपा नेताओं का चेहरा

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने शुक्रवार को पीलीभीत (Pilibhit) जनपद के पूरनपुर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए भाजपा पर जमकर हमला बोला। सपा चीफ ने कहा कि पीलीभीत का चुनाव पहले चरण में ही है, पहले चरण में ही हम लोग खुशखबरी सुनाने जा रहे हैं। यहां बड़े-बड़े नेता आ चुके है। देश के बड़े नेता आकर अपनी बात कह चुके हैं। लखनऊ वाले तो घबराए हुए हैं। उनका चेहरा पीला हो जा रहा है। पीलीभीत का नाम सुनकर भाजपा के तमाम नेताओं का चेहरा पीला हो जा रहा है।

सपा को ऐतिहासिक वोटों से जिताकर भेजने का जनता ने बनाया मन

अखिलेश यादव ने कहा कि ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि यहां की जनता ने इस बार मन बना लिया है। समजावादी पार्टी को ऐतिहासिक वोटों से जिताकर भेजना चाहती है। इस दौरान किसान आंदोलन की बात करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी तीन काले कानून लाई थी। ये कानून इस वजह से वापस हो गए थे क्योंकि ये किसानों से घबरा गए थे।

सपा प्रमुख ने कहा कि जो किसानों पर थार चढ़ा रहे हैं, उन्हें सरकार ने सम्मान दिया। थार से किसानों का आंदोलन रौंदा गया। वरुण गांधी की तरफ इशारा करते हुए कहा कि जो किसान आंदोलन की बात कर रहे थे, उन्हें मंच पर जगह भी नहीं मिल रही है।

Also Read: Lok Sabha Elections 2024: बसपा ने 9 प्रत्याशियों की जारी की चौथी लिस्ट, बालकृष्ण चौहान को घोसी से मिला टिकट

जितिन प्रसाद को लिया आड़े हाथ

अखिलेश यादव ने कहा कि कोई नया उम्मीदवार आया है, जो कह रहे हैं कि हमें अगर पहले पता होता यहां से चुनाव लड़ना है तो पीलीभीत को मुंबई बना देता। हम कहते हैं कि इसको मुंबी मत बनाओ। मुंबई अर्थव्यवस्था की राजधानी है। वहां नाच-गाना भी होता है। बीजेपी उम्मीदवार कौन सा पीलीभीत बनाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि ये कई दल घूम आए हैं। इनका मामला सेट हो जाता है तो दूसरे दल में भी चले जाते हैं। इन्होंने सड़क मंत्री बनते ही घोटाला किया है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )