उत्तर मुम्बई सीट से कांग्रेस उम्मीदवार उर्मिला मातोंडकर की रैली में एक बार फिर विवाद से पैदा हो गया. उर्मिला की चुनाव प्रचार रैली में मोदी-मोदी और मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए गए. जिससे रैली में चल रहे कांग्रेस कार्यकर्ता भड़क गए. जब ये नारे लगाए गए उस दौरान उर्मिला की रैली कांदिवली पूर्व इलाके से गुजर रही थी और वे लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को वोट देकर विजयी बनाने की मांग कर रही थीं. इस दौरान दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं के बीच बहस हुई जो मारपीट में तब्दील हो गई.
बीते सोमवार को भी बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर की ही प्रचार रैली के दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने मोदी-मोदी और मोदी-जिंदाबाद के नारे लगाए थे. इस दौरान दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं के बीच बहस हुई जो कि मारपीट में तब्दील हो गई. काफी देर तक हुई मारपीट के बाद जैसे तैसे हालात को काबू में लाया जा सका. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि भाजपा कार्यकर्ता जबरन उनकी रैली में घुसकर ऐसी हरकतें कर रहे हैं.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )