अमेठी से भाजपा प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने गुरुवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर जमकर निशाना साधा। इतना ही नहीं, स्मृति ईरानी ने लोगों से अपील की है कि सभ्य परिवार अपने बच्चों को प्रियंका गांधी से दूर रखें।
स्मृति ने कहा- प्रियंका ने बच्चों से दिलवाई पीएम को गाली
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, स्मृति ईरानी ने कहा कि प्रियंका गांधी ने बच्चों के जरिए प्रधानमंत्री को गाली दिलवाई, उन्होंने बच्चों से प्रधानमंत्री को गाली देने के लिए कहा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रियंका बच्चों का इस्तेमाल राजनीतिक प्रचार के लिए नहीं कर सकतीं, इससे बच्चे क्या सीख लेंगे।
Also Read: घोसी सीट से बसपा प्रत्याशी अतुल राय पर रेप का आरोप, DGP से शिकायत पर हुई कार्रवाई
स्मृति ईरानी ने कहा कि मैं सभ्य परिवार से अपील करती हूं कि वे अपने बच्चों को प्रियंका गांधी से दूर रखें, मैं खुश हूं कि जो परिवार अपने आप को सभ्य कहता है, उसकी पोल खुल गई। बता दें कि स्मृति का यह बयान उस वीडियो के बाद आया है, जिसमें प्रियंका गांधी के सामने बच्चे पीएम मोदी के बारे में आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं।
हाल ही में प्रियंका गांधी का बच्चों के साथ एक वीडियो सामने आया था, जिसमें कुछ बच्चे पहले तो चौकीदार चोर है का नारा लगाते हुई दिखाई देते हैं। इसके बाद में बच्चे प्रधानमंत्री के लिए आपत्तिजनक भाषा का इ्स्तेमाल करते हैं। हालांकि, इस वीडियो में प्रियंका गांधी बच्चों से उस लाइन को बोलने से मना करती भी दिखाई दे रही है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )