बृजभूषण शरण सिंह को धमकाते हुए मायावती बोलीं- हम गुडों-माफियाओं से निपटना जानते हैं, राजा भइया का हश्र न भूलें BJP प्रत्याशी

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के कैसरगंज से गठबंधन प्रत्याशी बसपा के चंद्रदेव राम यादव की चुनावी सभा मायावती ने संबोधित किया। इस दौरान मंच से मायावती ने भाजपा प्रत्याशी और कैसरगंज से सांसद बृजभूषण शरण सिंह को माफिया और गुंडा तक कह डाला। मायावती ने धमकी पर लफ्जों में कहा कि बीजेपी प्रत्याशी बृजभूषण शरण सिंह को उत्तर प्रदेश में राजा भैया का हश्र नहीं भूलना चाहिए।


मायावती बोलीं- गठबंधन प्रत्याशी को धमकाया जा रहा

चुनावी सभा को संबोधित करते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि कैसरगंज से गठबंधन प्रत्याशी चंद्रदेव राम यादव को यहां धमकाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आजमगढ़ के निवासी यादव भी काफी मजबूत हैं, भाजपा प्रत्याशी बृजभूषण शरण सिंह यहां पर गुंडई करने के प्रयास में है। मायावती ने कहा कि हमने काफी सोच-समझकर यहां की कैसरगंज सीट से चंद्रदेव राम यादव को उतारा है, श्री यादव के साथ अन्य कई प्रत्याशियों को भाजपा के प्रत्याशी ने धमकाया है।


Also Read: घोसी सीट से बसपा प्रत्याशी अतुल राय पर रेप का आरोप, DGP से शिकायत पर हुई कार्रवाई


मायावती ने कहा कि चंद्रदेव राम यादव बामसेफ के जमाने से हमसे जुड़े हैं, उनके कार्यालय पर बृजभूषण ने जो हमला कराया है, उसको काफी महंगा पड़ेगा, हम गुडों और माफियाओं से निपटना जानते हैं, बृजभूषण शरण सिंह को अतीक अहमद व राजा भैया का हश्र नहीं भूलना चाहिए।


Also Read: PM की रेस में मुलायम ? अखिलेश यादव बोले- अच्छा होगा, अगर नेताजी को प्रधानमंत्री बनने का सम्मान मिले


मायावती ने यह भी कहा कि आप लोग गठबंधन के प्रत्याशी कैसरगंज से चंद्रदेव राम यादव के साथ गोंडा से विनोद सिंह को जीत दिला देना। यहां पर सपा व बसपा कार्यकर्ता एक होकर गठबंधन के प्रत्याशी को जीत दिला दें। माफिया से हम निपट लेंगे।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )