अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर इन दिनों मुहिम तेज हो गयी है. तमाम हिंदूवादी संगठन मंदिर निर्माण के लिए आन्दोलन की मुद्रा में हैं. मोदी सरकार की सहयोगी पार्टियां भी मंदिर निर्माण के लिए सरकार पर अध्यादेश लाने का दबाव बना रही हैं. आगामी 25 नवंबर को अयोध्या में ‘धर्मसभा’ होने जा रही है. संतों की अपील पर बुलाई गई इस धर्मसभा में तमाम हिंदूवादी संगठन भी शामिल हो रहे हैं. इसी बीच प्रतापगढ़ के अंतु थाना इलाके के रहने वाले सियाराम ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए एक करोड़ का चेक दिया गया है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ राम मंदिर के निर्माण के लिए एक करोड़ रुपये का चेक देने वाले सियाराम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व सह संघ चालक हैं. उन्होंने ये चेक राम मंदिर के निर्माण के लिए विश्व हिंदू परिषद के नाम दिया है. एक करोड़ के दान के बाद जिले भर में वो चर्चा का विषय बने हुए हैं.
वहीं, इस बीच राम मंदिर के लिए चल रही कोशिशों के बीच बाबरी मस्जिद के प्रमुख मुद्दई इकबाल अंसारी ने संसद में कानून बना कर राम मंदिर मामले का हल निकालने का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि अब इस विवाद को समाप्त करने के लिए कोर्ट से फैसला नही आता तो सरकार संसद मे कानून बना कर इसका जल्द हल निकाले.
इकबाल अंसारी ने कहा, ‘इस पर फैसला जल्द आना चाहिए। यह मांग हम लगातार करते आ रहे हैं. मेरे वालिद मो. हाशमी अंसारी भी सारी जिंदगी यही मांग करते रहे.’ उन्होंने कहा, ‘सरकार कानून बनाकर हल निकाले इसमें हमें कोई ऐतराज नहीं है. अब मंदिर-मस्जिद पर राजनीति बंद होनी चाहिए.’
Also Read: कमलनाथ बोले- अगर 90% मुसलमानों के वोट नहीं पड़े तो हमें नुकसान होगा, वीडियो वायरल