नई दिल्ली: देशभर में 10 अक्टूबर से नवरात्र के साथ ही रामलीला का आयोजन शुरू हो चुका है. दिल्ली में रामलीला के मंचन के दौरान दर्शक उस समय आश्चर्यचकित रह गए जब उन्होंने मंच पर कलाकरों में एक केंद्रीय मंत्री को देखा. वो मंत्री सीता के पिता जनक की भूमिका निभाते हुए उन्होंने शक्तिशाली सिंहासन पर बैठे और अपना डायलॉग बोलने लगे इस दौरान दर्शकों को लगा कि अभी जो आवाज वो सुन रहे हैं वह शायद पहले भी सुन चुके हैं. यह आवाज किसी और की नहीं बल्कि केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. हर्षवर्धन की थी.
दरअसल दिल्ली की मशहूर लव कुश रामलीला कमीटी का आयोजन चल रहा था. इस रामलीला में केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने माता सीता के पिता राजा जनक की भूमिका निभाई. अपना किरदार निभाने के दौरान पूरी तरह से डॉ. हर्षवर्धन राजा के शाही हाव-भाव में नजर आ रहे हैं. यह वीडियो सीता के स्वयंवर के दौरान का है. इस वीडियो साफ़ में दिख रहा है कि राजा जनक बने डॉ. हर्षवर्धन राजसभा में माता सीता का स्वयंवर आरंभ करने का आदेश दे रहे हैं.
#WATCH Union Minister Dr. Harshvardhan played the role of Raja Janak in Luv Kush Ram Leela in Old Delhi yesterday pic.twitter.com/XiL9oG53MA
— ANI (@ANI) October 13, 2018
अपने किरदार को लेकर डॉ. हर्षवर्धन ने ट्वीट भी किया. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “शुक्रवार को दिल्ली के लव कुश रामलीला कमेटी में माता सीता के पिता राजा जनक की भूमिका निभाने का सौभाग्य मिला. मेरा बचपन लाल किला व चांदनी चौक की रामलीलाओं को देखते हुए बीता है, लेकिन रामलीला मंचन का यह अनुभव मुझे ताउम्र याद रहने के साथ-साथ हमेशा रोमांचिक करेगा”
शुक्रवार को दिल्ली के #लवकुशरामलीलाकमेटी में माता #सीता के पिता राजा #जनक की भूमिका निभाने का सौभाग्य मिला।मेरा बचपन #लालकिला व #चांदनी_चौक की रामलीलाओं को देखते हुए बीता है,लेकिन #रामलीला मंचन का यह अनुभव मुझे ताउम्र याद रहने के साथ-साथ हमेशा रोमांचिक करेगा #RamLeela @BJP4India pic.twitter.com/riCNDoguPJ
— Dr Harsh Vardhan (@drharshvardhan) October 12, 2018
आगे उन्होंने अपने एक दूसरे ट्वीट में एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि “राजा जनक के रूप में अपना किरदार देखकर मुझे आश्चर्य हुआ. यह शायद मर्यादा पुरुषोतम श्रीराम और माता सीता के आर्शीवाद का ही परिणाम है कि मैं इस भूमिका को लोगों की आकांक्षाओं के मुताबिक निभा पाया”.
#राजा_जनक के रूप में अपना किरदार देखकर मुझे आश्चर्य हुआ। यह शायद #मर्यादापुरुषोतमश्रीराम और माता #सीता के आर्शीवाद का ही परिणाम है कि मैं इस भूमिका को लोगों की आकांक्षाओं के मुताबिक निभा पाया। #RamLeela #रामलीला @BJP4India pic.twitter.com/JKjOgQZVzT
— Dr Harsh Vardhan (@drharshvardhan) October 12, 2018
आगे डॉ. हर्षवर्धन ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा कि “भगवान श्रीराम ने हमें धर्म का अनुसरण करते हुए जीने की प्रेरणा दी है. मर्यादा पुरुषोत्तम के रूप में उनका जीवन हम सभी को त्याग और मर्यादाओं के पालन की सीख देता है. रामलीला में राजा जनक का किरदार निभाकर भारत की गौरवशाली परंपरा और संस्कृति से रूबरु होने का मौका मिला.
#भगवानश्रीराम ने हमें #धर्म का अनुसरण करते हुए जीने की प्रेरणा दी है। मर्यादा #पुरुषोत्तम के रूप में उनका जीवन हम सभी को त्याग और मर्यादाओं के पालन की सीख देता है। #रामलीला में #राजाजनक का किरदार निभाकर भारत की गौरवशाली परंपरा और संस्कृति से रूबरु होने का मौका मिला #RamLeela pic.twitter.com/cBd4Wnginz
— Dr Harsh Vardhan (@drharshvardhan) October 12, 2018
बता दें इससे पहले रामलीला में अपने किरदार को लेकर विजेंद्र गुप्ता ने भी ट्वीट किया था “देश मे रामलीला महोत्सव धूम-धूमधाम से प्रारम्भ हो गया है. मै लव कुश रामलीला लाल किला के मंच पर महर्षि अत्रि की भूमिका मे हूं. भगवान श्री राम की लीला मे भाग लेकर अपने को गौरव की अनुभूति हो रही है. जय श्री राम”.
देश मे रामलीला महोत्सव धूम-धूमधाम से
प्रारम्भ हो गया है।
मै लवकुश रामलीला लालक़िला के मंच पर महर्षि अत्रि की भूमिका मे हूँ।
भगवान श्री राम की लीला मे भाग लेकर अपने को गौरव की अनुभूति हो रही है। ।।जय श्री राम ।। pic.twitter.com/N8On0CPQj4— Vijender Gupta (@Gupta_vijender) October 10, 2018
बता दें कि लाल किले पर हर साल होने वाली इस रामलीला में कई केंद्रीय मंत्री, सांसद, विधायक और अन्य कलाकार भी किरदार निभा रहे हैं.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )