बॉलीवुड में एक और रिश्ता टूटने की कगार पर पहुंच गया है. एक्टर सोहेल खान (Sohail Khan) अपनी पत्नी सीमा (Seema Khan) से अलग होने जा रहे हैं. दोनों ने फैमिली कोर्ट में तलाक (Divorce) के लिए अर्जी डाली है, इन दोनों को शुक्रवार को फैमिली कोर्ट के बाहर स्पॉट किया गया. सीमा और सोहेल का रिश्ता 24 साल पुराना है और इन दोनों के दो बच्चे हैं, निर्वाण और योहान. सीमा और सोहेल के अलगाव की खबर खान परिवार के साथ ही बॉलीवुड के लिए भी एक तगड़ा झटका है. तलाक के इस मामले को सोशल मीडिया पर लोग लव जिहाद से जोड़ रहे हैं, उनका कहना है ये बॉलीवुड का एक और लव जिहाद है, इससे पहले मलाइका अरोड़ा समेत कई अभिनेत्री इसका शिकार हो चुकी हैं.
Another case of Bollywood Love Jihad
After Arbaaz Khan given divorce to Malaika Arora, now his brother Sohail Khan is giving divorce to wife Seema Khan. Wake up Hindu girls.#SohailKhan #SeemaKhan #lovejihaad #loveit pic.twitter.com/3J41qVmd0J— Gyani Pandit (@GyaniPandit5) May 13, 2022
#LoveJihad का एक और केस।
मेरे ख्याल से इसमें #SeemaKhan की भी गलती हैं, क्योंकि उन्होंने अपना प्यार सही से चुना ही नहीं ।#SohailKhan #BoycottBollywood #Bollywood
— Prateek Patidar (@iprateekian) May 13, 2022
#SohailKhan Another case of Bollywood Love Jihad After Arbaaz Khan given divorce to Malaika Arora. Now #SeemaKhan & #sohailkhan.#ShireenAbuAqla #TejRan pic.twitter.com/ujApHGEisV
— Dr Anjali (@DrAnjal98249651) May 13, 2022
👀 Yeh bollywood ka style hai ‼️‼️#SohailKhan#SeemaKhan pic.twitter.com/li4ofPfIC9
— 🚩 DIPTI 🚩 (@__DIPTI__) May 13, 2022
सोहेल ने भगाकर की थी सीमा से शादी
सोहेल खान ने सीमा को भगाकर साल 1998 में शादी की थी, सीमा दिल्ली की रहने वाली हैं और फैशन डिजाइनिंग में करियर बनाने के लिए वो मुंबई गई थीं. इसी बीच सीमा और सोहेल की पहली मुलाकात हुई थी. सोहेल के मुताबिक, उन्हें सीमा से पहली नजर में ही प्यार हो गया था. जल्द ही दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया. ये कपल शादी करना चाहता था, लेकिन सीमा की फैमिली इस शादी के लिए बिलकुल तैयार नहीं थी.
मौलवी को किडनैप करके रात में हुआ था निकाह
सीमा एक पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखती हैं. शादी के पहले उनका नाम सीमा सचदेव था. उनके पिता अर्जुन सचदेव हैं. सीमा के भाई बंटी सचदेव कॉर्नरस्टोन स्पोर्ट्स एंड इंटरटेनमेंट के फाउंडर हैं. परिवार के विरोध के चलते जिस दिन सोहेल की फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या’ (1998) रिलीज हुई उसी दिन दोनों घर से भाग गए. धर्म अलग होने के कारण सोहेल और सीमा की शादी में कई परेशानियां आईं. इस वजह से आधी रात को मौलवी को किडनैप करके लाया गया और रात में ही निकाह हुआ. दोनों ने दूसरी बार आर्य समाज मंदिर में शादी की.
सीमा के पैरेंट्स थे शादी के खिलाफ
सीमा के पैरेंट्स इस शादी के खिलाफ थे. धर्म अलग होने की वजह से वो नहीं चाहते थे कि दोनों की शादी हो. हालांकि, इस कपल ने किसी की एक न सुनी और एक-दूसरे का हाथ थाम लिया. कपल के दो बेटे निर्वाण खान और योहान खान हैं.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )