नोएडा के चौराहों पर लगेंगे SOS सिस्टम, एक बटन दबाते ही पहुंचेगी पुलिस और एंबुलेंस

अक्सर सड़कों पर हादसे होने के बाद वक्त लोगों को ये समझ नहीं आता कि वो पुलिस और एंबुलेस को कैसे बुलाएं. इस समस्या को देखते हुए नोएडा प्रशासन ने एक बड़ा कदम उठाया है. दरअसल, जिले के के चौराहों पर SOS (सेव ओवर सॉल) बॉक्स लगाए जा रहे हैं. इनमें हेल्प का बटन दबाते ही आपके पास एम्बुलेंस और नोएडा पुलिस पहुंच जाएगी. यह सिस्टम ऐसी जगह लगाया जा रहा है, जहां पर भीड़भाड़ ज्यादा रहती है. यह सिस्टम दुर्घटना में घायलों और महिला सुरक्षा के लिए बेहद कारगर साबित होगा.

कैसे काम करता है SOS सिस्टम

जानकारी के मुताबिक, बॉक्स पर इमरजेंसी हेल्प का बटन होता है, जिसे जरूरतमंद पुश कर सकते हैं. इससे कंट्रोल रूम में कॉल लग जाती है. कंट्रोल रूम से आपसे समस्या पूछी जाती है. जीपीएस सिस्टम से लोकेशन ट्रेस कर उसी जगह पर पेट्रोलिंग पुलिस वाहन या एंबुलेंस पहुंच जाती है.

– नोएडा के 76 लोकेशन में लगाए गए sos बॉक्स
– आपात कालीन सेवाओं को लिए नम्बर मिलाने का झंझट खत्म
– SOS बॉक्स जीपीएस सिस्टम से भी हैं लैस
– बटन दबाते ही कंट्रोल रूप पहुंचेगा मैसेज
– पीड़ित की लोकेशन भी हो जाएगी ट्रेस
– घायल हैं तो एम्बुलेंस भी मौके पर पहुँचेगी
– मुसीबत में हैं तो सुरक्षा के लिये पुलिस भी पहुंचेगी
– महिला सुरक्षा के लिए अहम हैं SOS बॉक्स

Also Read : Tech News : लंबे समय से अपडेट नहीं किया है आधार तो मुश्किल में पड़ सकते हैं आप, जानें अपडेट करने का तरीका

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )