UP के सभी जिलों में लागू होगा हर घर कैमरा अभियान, DGP को पंसद आया ADG जोन का प्लान, जमकर की योजना की तारीफ

गोरखपुर खिचड़ी मेले (Gorakhpur Khichadi Mela) की सुरक्षा व्यवस्था परखने आए डीजीपी डीएस चौहान (DGP DS Chauhan) को हर घर कैमरा अभियान (Every Home Camera Campaign) बेहद पसंद आया है। एडीजी जोन से इस अभियान की जानकारी लेने के बाद उनकी तारीफ की। साथ ही उन्होंने सुरक्षा के लिहाज से इसे महत्वपूर्ण बताते हुए प्रदेश के सभी जिलों में लागू कराने का कहा है।

एडीजी जोन अखिल कुमार की पहल

दरअसल, एडीजी जोन अखिल कुमार की पहल पर गोरखपुर पुलिस ने ऑपरेशन त्रिनेत्र शुरू किया है। इस अभियान में सुरक्षा के लिहाज से चिन्हित सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर जन सहयोग से कैमरे लगवाएं जा रहे हैं। पहले चरण में व्यापारियों ने बाजार और अपनी दुकान के आसपास के चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाएं।

Also Read: Noida Police का मानवीय चेहरा, BTech स्टूडेंट स्वीटी के इलाज के लिए 1 दिन की सैलरी देंगे पुलिसकर्मी, जुटाए 10 लाख रुपए

वहीं, दूसरे चरण में हर घर कैमरा अभियान में पुलिस की अपील पर शहर व गांव में सड़क किनारे जिनका मकान है, वह सुरक्षा के लिहाज से सीसीटीवी कैमरे लगवा रहे हैं। तीसरे चरण में जनप्रतिनिधियों के सहयोग से जिन स्थानों पर कैमरे नहीं लगे हैं पुलिस वहां लगवाएगी। इस अभियान में जनसहयोग से अब तक 11002 सीसी कैमरे लग चुके हैं। जिले में सबसे अधिक 1565 सीसी कैमरे कैंट थानाक्षेत्र में लगे हैं।

एडीजी जोन अखिल कुमार ने बताया कि आपरेशन त्रिनेत्र के तहत शुरू हुए हर घर कैमरा अभियान से आमजन के साथ ही जनप्रतिनिधिगण को कैसे जोड़ा गया है इसकी जानकारी शासन को भेजी जा रही है। डीजीपी ने इस अभियान की सराहना की है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )