Twitter पर अपनी आर्थिक नीतियों को लेकर टॉप ट्रेंड में CM योगी, 36 करोड़ यूजर्स तक पहुंचा हैशटैग Yoginomics

सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की धमक बरकरार है। सीएम योगी अक्सर अपने कड़े फैसलों के लिए ट्विटर इंडिया के टॉप टेंड्र में नजर आते हैं। वहीं, गुरुवार को भी मुख्यमंत्री ट्विटर (Twitter) पर छाए रहे। इस बार सीएम योगी अपनी आर्थिक नीतियों को लेकर ट्रेंड में रहे। यूजर्स हैशटैग योगीनॉमिक्स (#yoginomics) के जरिए उनकी जमकर सराहना कर रहे हैं।

दरअसल, गुरुवार को मुंबई में जब मुख्यमंत्री योगी बैंकर्स और निवेशकों से मिलकर उन्हें प्रदेश में उद्योग-व्यापार लगाने के लिए प्रोत्साहित कर रहे थे। उसी समय ट्विटर पर हैशटैग ‘योगीनॉमिक्स’ और ‘योगीजी’ घंटों टाप ट्रेंड में बने रहे। इस दौरान यूजर्स मुंबई में आयोजित रोड शो की तस्वीरें और वीडियो ट्वीट करके सीएम योगी के प्रयासों की सराहना करते दिखे।

Also Read: CM Yogi in Mumbai: मुख्यमंत्री ने फिल्मी हस्तियों के साथ की बैठक, कहा- UP में बनने वाली वेब सीरीज पर मिलेगी 50% सब्सिडी

बता दें कि ट्विटर पर 36.27 करोड़ यूजर्स तक हैशटैग योगीनामिक्स पहुंचा, जबकि करीब 14 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इस हैशटैग के जरिए योगी सरकार पर विश्वास जताते हुए अपने विचारों को साझा किया। इसके अलावा लगभग 23.5 हजार यूजर्स ने लाइक, रिप्लाई और रीट्वीट के जरिए सीएम योगी की आर्थिक नीतियों को प्रदेश के विकास के लिए उपयोगी बताया।

इससे पहले साल 2022 में 12 मई को हैशटैग ‘यूपी विद योगी जी’ के साथ जुड़े प्रशंसकों ने जमकर उनके कोविड प्रबंधन को सराहा था। उन्हें रीयल कैप्टन इन फुल फॉर्म और विश्व का सर्वश्रेष्ठ मुख्यमंत्री तक बताया गया था। हैशटैग यूपी विद योगी जी इंडिया की टॉप ट्रेंडिंग में घंटों नंबर एक पर रहा था।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )