अलीगढ़: सिपाही से लेकर दारोगा तक असलहा खोलने में रहे फेल, SP ने लगाई फटकार

 

गुरुवार को अलीगढ़ जिले के जीआरपी एसपी वार्षिक निरीक्षण के लिए अलीगढ़ जीआरपी थाना पहुंचे थे। जहां खामियां देखकर एसपी का पारा हाई हो गया। दरअसल, निरीक्षण के दौरान दारोगा सिपाही असलहा न तो बंद कर पाए न ही खोल पाए। जिसके चलते एसपी ने सभी की क्लास लगाई। इस दौरान उन्होंने अधीनस्थों से खामियों को दूर कर रिपोर्ट मांगी। जबकि रजिस्टरों का रखरखाव ठीक मिलने पर सराहना की।

वार्षिक निरीक्षण पर पहुंचे एसपी

जानकारी के मुताबिक, आगरा एसपी जीआरपी मो. मुश्ताक दोपहर करीब एक बजे अलीगढ़ जंक्शन पर थाने में पहुंचे। उन्होंने स्टाफ को असलहा (पिस्टल और इंसास राइफल) खोलने और बंद करने के लिए कहा। एक दरोगा और एक सिपाही इसमें फेल हो गए। इस पर उन्होंने नाराजगी जताई। एसओ जीआरपी अरविंद भारद्वाज को असलहा हैंडलिंग ट्रेनिंग कराने के लिए निर्देशित किया। निस्तारित मुकदमों से संबंधित माल का निस्तारण नहीं होने पर जिम्मेदार हेड कांस्टेबल को फटकार लगाई और स्पष्टीकरण तलब किया।

आरपीएफ को दिए निर्देश

एसपी जीआरपी मो. मुश्ताक ने बताया कि निर्देश दिए हैं कि जिन अपराधियों के खिलाफ तीन मुकदमे दर्ज हैं, उनकी हिस्ट्रीशीट खोली जाए। वांछित अपराधियों की संपत्ति कुर्क की जाए। प्रवेश द्वार पर लगेज स्कैनर नहीं है। इसके लिए रेलवे के अधिकारियों को पत्र लिखकर सूचना दी जाएगी। आरपीएफ के साथ प्रतिदिन चेकिंग करने के लिए कहा है।

Also Read: जिनमे देश से गद्दारी, उनसे नहीं कोई यारी..भारत की हार का जश्न मनाने वाले कश्मीरी छात्रों का केस नहीं लड़ेंगे आगरा के वकील

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )