दिल्ली: 11 व 13 साल की सगी बहनों को प्रेमजाल में फंसाकर भगा ले गए विशेष समुदाय के युवक, अपहरण का मामला दर्ज

राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली (Delhi) के छतरपुर इलाके में 2 नाबालिग लड़कियों के अचानक गायब होने का मामला सामने आया है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि पड़ोस में ही रहने वाले 2 युवक प्रेमजाल में फंसाकर उनकी 11 साल व 13 साल की दो बेटियों को भगा ले गए। अपहरण समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है। मोबाइल कॉल डिटेल के आधार पर मैदानगढ़ी थाना पुलिस ने चारों युवकों को हिरासत में लिया है। आरोपी युवक मेरठ जिले के रहने वाले हैं।

पुलिस की 2 टीमें मेरठ व अलीगढ़ भेजी गई हैं। हालांकि, अभी तक आरोपितों का पता नहीं चल सका है। मूलरूप से बिहार निवासी पीड़ित परिवार राजपुर गांव में रहता है। पास में ही एक प्लॉट में रजाई-गद्दा की दुकान है, जहां पर धर्म विशेष के 15-20 युवक काम करते हैं। इन्हीं में से 2 युवकों ने पीड़ित की 11 व 13 साल की लड़कियों से पहले दोस्ती की और फिर उनसे मोबाइल पर बात करने लगे।

Also Read: मेरठ में लव जिहाद: शादीशुदा अयान ने धर्म छिपाकर युवती को प्रेमजाल में फंसाया, फिर लेकर हुआ फरार

पीड़ित पिता ने बताया कि उनकी दोनो लड़कियां छतरपुर के राजकीय कन्या विद्यालय में सातवीं में पढ़ती हैं। हालांकि पिछले दो साल से कोरोना के कारण वे स्कूल नहीं गई हैं और ऑनलाइन पढ़ाई ही कर रही हैं। इस कारण अक्सर उनके पास मोबाइल रहता है। दो नवंबर की सुबह करीब सवा छह बजे उनकी दोनों बेटियां घर से मार्निंग वॉक के बहाने निकली थीं, लेकिन दोपहर तक वापस नहीं आईं तो उन्होंने तलाश शुरू की। तीन नवंबर को उन्होंने मैदानगढ़ी थाने में मामला दर्ज करवाया।

पीड़ित पिता ने बताया कि जिस मोबाइल पर लड़कियां ऑनलाइन क्लास करती थीं, दो नवंबर को उस पर कुछ अज्ञात नंबरों से कॉल आए थे। उन नंबरों पर कॉल किया गया तो कॉल रिसीव करने वाले युवक ने कहा कि उसे लड़कियों के बारे में कोई जानकारी नहीं है। मोबाइल नंबरों के आधार पर पुलिस ने चार युवकों को हिरासत में लिया है।

Also Read: मेरठ: RSS कार्यकर्ता कुलदीप त्यागी का जबरन धर्मांतरण कराकर ‘सलीम’ बनाना चाहते हैं दूसरे समुदाय के लोग, मिल रहीं पलायन की धमकी

पीड़ित पिता ने बताया कि नदीम और सोनू खान नाम के युवक उनकी बेटियों से फोन पर बात करते थे। हालांकि पुलिस का कहना है कि नदीम ने पूछताछ में बताया कि एक बार तकिया बेचने के लिए वह पीड़ित के घर की ओर गया था। उसी दौरान उसने पीड़ित की लड़की का मोबाइल नंबर ले लिया था, लेकिन लड़कियों को भगाने में उसकी कोई भूमिका नहीं है। पीड़ित परिवार ने बताया कि इन युवकों में से किसी एक का बहनोई भी आरोपियों की मदद कर रहा है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )