UP में प्रियंका गाँधी की एंट्री पर आजम खान बोले- कांग्रेस हमारे वोट काटने की कोशिश न करे, नहीं तो कर देंगे बेनकाब

कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी से 2 साल छोटी उनकी बहन प्रियंका गाँधी जब से सक्रिय राजनीति में आई हैं, पूरी राजनीति ही उन्हीं पर केंद्रित हो गयी है. खासकर उत्तर प्रदेश के सियासी दलों में इसे लेकर हलचल तेज देखी जा रही है. वहीं यूपी के रामपुर से दिग्गज समाजवादी नेता और पूर्व मंत्री आजम खान ने प्रियंका गाँधी को लेकर बड़ा हमला बोला है.


आजम खां ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि कांग्रेस यूपी में वोट कटवा का काम न करे. अगर कांग्रेस ने यूपी में वोट काटने की भूमिका निभाई तो उसके असली चेहरे को बेनकाब करना उनकी मजबूरी हो जाएगी.


Also Read: कोर्ट अगर सौंप दे तो 24 घंटे में ही निकाल लेंगे राम मंदिर विवाद का हल, 25वां नहीं लगेगा: सीएम योगी


पूर्व मंत्री ने कहा कि मैं कांग्रेस को कोई धमकी नहीं दे रहा हूं, बल्कि उनको सुझाव दे रहा हूं. कांग्रेस ने अगर कोई ऐसी कोशिश की तो मेरी इस बात की मजबूरी होगी कि मैं कांग्रेस पार्टी की उस सही शक्ल को जिसके नतीजे में कांग्रेस पार्टी यहां खड़ी है वो खासतौर से उस अखलियात से जो यहां फैसला करेगी उसे वो शक्ल दिखाऊँ. मेरी खास दरख्वास्त है उनसे, राहुल जी से प्रियंका जी से न कोई सवाल करना है न कोई जवाब चाहिए हमें. जब जवाब चाहिए होगा तो कांग्रेस से चाहिए होगा क्योंकि उन तमाम चीजों की जिम्मेदार कांग्रेस है.


Also Read: सिर्फ बछिया जन्में गाय, इसके लिए 50 करोड़ खर्च करेगी योगी सरकार


बता दें कि सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 3 बाद बाद प्रियंका गाँधी को बधाई देते हुए कहा है कि नए लोगों का राजनीति में स्वागत होना चाहिए. उन्होंने कहा कि राजनीति में जितने नए लोग आएं, हम समाजवादियों को उसे बहुत खुशी होती है. अखिलेश ने आगे कहा कि मैं उन्हें (प्रियंका गांधी वाड्रा) मुबारकबाद देता हूं और उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष (राहुल गांधी) को बधाई देता हूं. अखिलेश ने कहा कि कांग्रेस और उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अच्छा फैसला लिया है.


देखिये आजम का प्रियंका का हमला


Also Read: शिवपाल यादव का बड़ा एलान, अपने ही भतीजे के खिलाफ लड़ेंगे चुनाव


देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करेंआप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )