उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में महिला पुलिसकर्मी से बदसलूकी का मामला सामने आया है। अहम बात ये है कि जिस आरोपी ने महिला कांस्टेबल के साथ बदसलूकी की है, वह समाजवादी पार्टी का नेता बताया जा रहा है। महिला सिपाही ने आरोपी के खिलाफ जीआरपी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
महिला सिपाही से की गाली-गलौच, पकड़ लिया गला
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला आगरा कैंट रेलवे स्टेशन वीआईपी गेट का है। सूत्रों ने बताया कि यहां महिला कांस्टेबल अपनी ड्यूटी कर रही थी कि तभी नीरज सोढ़ी नाम का युवक अपनी गाड़ी से आया। इस दौरान आरोपी सपा नेता नीरज सोढ़ी ने अपनी गाड़ी वहां खड़ी कर दी। इस पर महिला सिपाही ने उससे गाड़ी हटाने को कहा।
Also Read : Video: ओम प्रकाश राजभर बोले- 8 घंटे से ज्यादा ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों को मिले ओवर टाइम का भी पैसा
महिला सिपाही ने सपा नेता से कहा कि यह गाड़ी पार्किंग करने की जगह नहीं है, आप अपनी गाड़ी कहीं और खड़ी कीजिए। महिला सिपाही की इसी बात पर नाराज आरोपी नीरज सोढ़ी उनसे झड़गने लगा। नीरज सोढ़ी पर आरोप है कि उसने महिला सिपाही का गला पकड़कर धक्का दे दिया था।
महिला कांस्टेबल ने थाने में दी तहरीर
सूत्रों ने बताया कि महिला सिपाही के मना करने के बावजूद आरोपी नीरज सोढ़ी ने उनसे कहा कि वो जो कर सकती हैं कर लें, मैं गाड़ी इसी जगह खड़ी करुंगा। इस दौरान वहां आरपीएफ के जवानों को आता देख आरोपी सपा नेता नीरज सोढ़ी महिला सिपाही से गाली-गलौच करते हुए गाड़ी लेकर फरार हो गया।
Also Read : IPS सुरेंद्र कुमार सुसाइड केस में बड़ा खुलासा, इसलिए की थी आत्महत्या
वहीं, महिला सिपाही ने आरोपी के खिलाफ आगरा कैंट जीआरपी थाने में तहरीर दी है। थाना पुलिस ने महिला सिपाही की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )