मायावती को प्रधानमंत्री बनाने के सवाल पर भड़के रामगोपाल यादव, बोले- मुझे मूर्ख समझ रखा है क्या?

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए मंगलवार को तीसरे चरण की वोटिंग जारी है। तीसरे चरण में यूपी की 10 सीटों को मिलाकर देश की कुल 117 लोकसभा सीटों पर चुनाव हो रहा है। इस बीच उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में सपा नेता प्रोफेसर रामगोपाल यादव अपना वोट डालने मतदान केंद्र पहुंचे, लेकिन इसी दौरान मायावती से जुड़े एक सवाल पर प्रोफेसर रामगोपाल यादव भड़क गए।


रामगोपाल बोले- 23 मई को दूंगा जवाब

दरअसल, मतदान केंद्र के बाहर एक रिपोर्टन ने रामगोपाल यादव से पूछा कि क्या आप मायावती को प्रधानमंत्री बनते देखना चाहते हैं? इस सवाल पर भड़के सपा नेता रामगोपाल यादव ने जवाब दिया कि मुझे मूर्ख समझ रखा है क्या? कोई मूर्ख ही होगा, जो इस सवाल का जवाब देगा।


Also Read: संभल: पीठासीन अधिकारी मो. ज़ुबैर ने वोट डालने आई महिला की जगह खुद दबा दिया सायकिल का बटन, हंगामा


उन्होंने यह भी कहा कि मैं इस सवाल का जवाब 23 मई को शाम पांच बजे दूंगा। बता दें कि मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र से सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव चुनावी मैदान में हैं। प्रोफेसर रामगोपाल यादव यहीं पर मतदान करने पहुंचे थे। महागबंधन में प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी को लेकर लंबे समय से चर्चा चल रही है।


Also Read: BJP नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के घर पर छापेमारी, धर्मेंद्र यादव की शिकायत पर चुनाव आयोग ने लिया एक्शन


समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक इंटरव्यू के दौरान तो यहां तक कह दिया कि गठबंधन के पास पीएम पद के लिए कई नाम है, लेकिन भाजपा के पास सिर्फ एक।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )