उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद में सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव (Ram Gopal Yadav) ने लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने के बाद बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा है। अपने सैफई स्थित आवास पर मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि यूपी में इस बार केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ जबरदस्त एंटी इंकेंबेसी है। जनता बीजेपी की झूठी बातों को समझ चुकी है। लोकसभा ने समाजवादी पार्टी यूपी में कम से कम 40 सीटें कम कर देगी।
लोगों को डरा-धमकाकर चंदा वसूल रही बीजेपी
वहीं प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने मतदाता सूची पर सवाल उठाए है। चुनाव में निचले स्तर के कर्मचारी वोट डिलीट की मोहर लगा कर भाजपा विरोधी लोगों को वोट डालने से रोकते हैं। वहीं इस समय इलेक्ट्रोल बॉन्ड का मुद्दा काफी गरमाया हुआ है। उसको लेकर प्रो ने कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड को दुनिया का सबसे बड़ा घोटाला है। भाजपा लोगों को डरा धमका कर चंदा वसूल रही है। इससे पहले देश में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ।
पहले ईडी, सीबीआई छापा मारती है, फिर पैसा देकर छापा खत्म करते हैं। उन्होंने दिल्ली शराब नीति को लेकर हाल ही में केसीआर की बेटी की गिरफ्तारी को असंवैधानिक बताया और कहा ईडी, सीबीआई सिर्फ विपक्षी नेताओं पर कार्यवाही करती है भाजपा नेताओं पर नहीं करती। केसीआर की बेटी वो न किसी कंपनी की मालिकन है और न डायरेक्टर है फिर उसकी गिरफ्तारी के पीछे क्या कारण है।
Also Read: Lok Sabha Elections 2024: उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में होगा मतदान, जानिए आपके शहर में कब होगी वोटिंग
रामगोपाल यादव ने कहा कि सरकार की हर घर नल योजना एक बड़ा धोखा है। कहीं नहीं लगे नल, महिलाओं को पानी देने वाली सिर्फ प्रधानमंत्री फ़ोटो छपवाते हैं। यूपी सीएम योगी जी कह रहे हैं कि प्रदेश में बेरोजगारी नहीं है। जबकि पुलिस की 50 हज़ार भर्ती के लिये 68 लाख लोगों ने आवेदन किया। यह सरकार नौकरी नहीं देना चाहती है। इसलिये पेपर लीक करवा देती है। इस बार बेरोजगार युवा इनको सबक सिखाने को तैयार है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )