‘लोगों ने छोड़ा ‘रामचरितमानस’ का पाठ इसीलिए…’, योगी सरकार के अखंड रामायण पाठ के आदेश पर विवादित बयान दे बैठे स्वामी प्रसाद मौर्य

समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्या ने योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार द्वारा रामनवमी पर रामचरित मानस (Ramcharitmanas) का पाठ कराए जाने को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पूरे देश के लोगों ने अपने आप रामचरित मानस का पाठ करना बंद कर दिया है. इसलिए सरकार अपने खर्चे से रामचरितमानस का पाठ कराने को मजबूर हो रही है, जो रामचरित मानस का पाठ कराने की बात कर रहे हैं, वो देश की महिला, आदिवासी और पिछड़ों के सम्मान के दुश्मन हैं.

स्वामी प्रसाद मौर्या ने एक बार भी तुलसीदास का महाकाव्य रामचरितमानस को दुनिया का सबसे विवादित काव्य बताया है. मीडिया से बातचीत करते हुए स्वामी प्रसाद मौर्या ने कहा कि रामचरित मानस में महिलाओं को प्रताड़ित करने, शुद्र समाज को अपमानित करने और जातिसूचक शब्द कहने का काम करती है. उसका पाठ कराने का मतलब सरकार इनके सम्मान की दुश्मन है. इसीलिए इसका बढ़ावा देने के लिए सरकार ने खजाना खोल दिया है. स्वामी प्रसाद मौर्या ने इस दौरान देश के तमाम मुद्दों पर जमकर बयान दिया है.

स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि किसी भी धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक सरकार को एक धर्म विशेष को बढ़ावा देना संविधान के निर्देशों का उल्लंघन है. हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं. एक ही धर्म को बढ़ावा क्यों?सरकार सबकी है. अगर सरकार को बढ़ावा देना ही है तो सभी धर्मों को समान रूप से बढ़ावा देने के लिए अपने सरकारी कोष से धन देने का काम करें. उसका हम स्वागत करेंगे, लेकिन आज जो पूरी दुनिया में विवादित (महाकाव्य तुलसीदास की रामचरितमानस) जिसमें इस ”देश की महिलाओं को प्रताड़ित करने, शुद्र समाज को अपमानित और तमाम जातियों को जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर नीच और अधर्म कहने का काम करती है” उसका पाठ कराने का मतलब है, यह सरकार देश की महिलाओं, आदिवासियों दलितों और पिछड़ों को अपमानित करने की पक्षधर है. यह सरकार इनके सम्मान की दुश्मन है, इसलिए इसको बढ़ावा देने के लिए सरकार ने सरकारी खजाना खोल दिया है.

Also Read: मौलाना तौकीर रजा की बढ़ीं मुश्किलें, तिरंगा यात्रा के दिल्ली कूच करने से पहले IMC अध्यक्ष को किया नजरबंद

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )