Adani Group Share Price: लोन का भुगतान करते ही अडानी ग्रुप से शेयरों की बढ़ने लगी कीमत, इनमें दिखी उछाल

अडाणी  ग्रुप (Adani Group) द्वारा शेयर गिरवी रखकर लिया गया 2.65 अरब डालर का लोन चुकाने के बाद बुधवार के शुरुआती कारोबारी सत्र में समूह के शेयरों (Share) में उछाल देखने को मिला है। अडाणी ग्रुप की कंपनियों में से तीन को छोड़कर बाकी सभी में बढ़त देखने को मिली है। शुरुआती कारोबारी सत्र में बीएसई पर अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी ग्रीन एनर्जी, अदाणी पोर्ट्स और स्पेशल इकोनॉमिक जोन (एपीएसईजेड) के शेयरों में तेजी आई।

अडाणी ग्रुप के अनुसार, 31 मार्च की समय सीमा से पहले एक प्रीपेमेंट प्रोग्राम को पूरा करने के लिए 2.65 बिलियन डॉलर का लोन चुकाया है। ग्रुप को उम्मीद है कि इससे निवेशकों का विश्वास वापस जीतने के प्रयास में मदद मिलेगी। अडाणी ग्रुप ने बताया है कि 2.15 अरब डालर शेयरों के बदले लिए गए लोन चुकाए जा चुके हैं और बाकी को चुकाने की प्रक्रिया चल रही है।

Also Read: Adani Group ने दी गुड न्यूज, समय से पहले चुकाया 2.65 अरब डॉलर का लोन

अडाणी समूह ने लोन भुगतान की जानकारी के अलावा अंबुजा सीमेंट के अधिग्रहण को लिए लिए गए लोन के बारे में भी बात की। ग्रुप के मुताबिक, इसके 50 करोड़ डालर के लोन का भी भुगतान कर दिया गया है। इसके लिए समूह ने अपने चार कंपनियों के शेयर गिरवी रखे थे।

इन शेयरों को करना पड़ा गिरावट का सामना

बता दें कि अडाणी ग्रुप की कुछ कंपनियों के शेयरों को गिरावट का सामना करना पड़ा है। अडाणी पावर, अडाणी ट्रांसमिशन और अडाणी गैस के शेयर पांच प्रतिशत के निचले सर्किट स्तर तक गिर गए। इससे पहले मंगलवार को अडाणी ग्रुप के फर्मों के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए थे।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )