उत्तर प्रदेश के महराजगंज में तैनात एक सिपाही ने अपने ही चौकी इंचार्ज पर मटर की तस्करी करने का आरोप लगाया था. सिपाही ने अपना एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था, जिससे विभाग में हड़कंप मच गया. जब मामला एसपी के संज्ञान में पहुंचा तो उन्होंने जांच के आदेश तो दिए ही साथ ही में एसपी ने सिपाही को भी अनुशासनहीनता के आरोप में लाइन हाजिर कर दिया.
ये था मामला
जानकारी के मुताबिक, वीडियो में सिपाही शरद यादव बता रहा है कि वह सिसवा चौकी पर तैनात है. बीते 30 अक्टूबर की रात पिकअप पर लदी तस्करी का मटर पकड़ा तो चौकी प्रभारी प्रवीन सिंह ने उसे काफी फटकार लगाई और मटर छोड़वा दिया. इतना ही नहीं इसके बाद झूठा आरोप लगाते हुए हमारे खिलाफ कार्य के प्रति लापरवाही के मामले में थाने में रपट भी लिखवा दिया. इतना ही नहीं वायरल वीडियो में सिपाही ने आरोपित चौकी प्रभारी पर मटर तस्करों से सांठ-गांठ कर तस्करी कराने का भी आरोप लगाया है
यहाँ देखें वीडियो-
जनपद महाराजगंज का मामला महोदय जांच कर चौकी इंचार्ज के ऊपर कार्रवाई करने की कृपा करें जो भी दोषी हो कार्यवाही करने की कृपा करें उच्चस्तरीय जांच कराकर?@myogiadityanath @Uppolice @dgpup @maharajganjpol @diggorakhpur @adgzonegkr @AdgGkr @DmMaharajganj @PrashantK_IPS90 pic.twitter.com/BA301NxN6a
— Sriprakash Agrahari(संवाददाता)100💥Fallow back🇮🇪 (@Sp1761) October 31, 2021
सिपाही को किया लाइन हाजिर
वैसे सिपाही के इस खुलासे वाले वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया और मामले की जांच में शुरू हो गयी. एसपी ने इस मामले की जांच निचलौल सीओ द्वारा करने की बात कही है. इसके साथ ही मामले का खुलासा करने वाले सिपाही शरद यादव को अनुशासनहीनता में लाइन हाजिर कर दिया गया.