एटा: डेंगू बुखार की चपेट में सिपाही, इलाज के दौरान हुई मौत

उत्तर प्रदेश में डेंगू बुखार का आतंक बढ़ता जा रहा है. इसकी चपेट में अब यूपी पुलिस के जवान भी आने लगे हैं. मामला एटा जिले का है, जहाँ डेंगू बुखार ने अलीगंज कोतवाली में तैनात सिपाही समेत तीन और लोगों की जान ले ली, जबकि 19 लोगों में डेंगू के प्रारंभिक लक्षण पाए गए हैं. सिपाही की मौत से न केवल उनके परिवार बल्कि विभाग में भी हड़कंप मच गया है.

ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, एटा जिले के अलीगंज कोतवाली में तैनात सिपाही मोहित कुमार को कई दिन से बुखार आ रहा था. तीन दिन पूर्व अवकाश लेकर वे घर चले गए थे, जहां उनकी हालत और ज्यादा बिगड़ गई. परिवार के लोग उन्हें नोएडा के निजी अस्पताल ले गए, जहां रविवार को उनकी मौत हो गई.

पत्नी का रो रो कर बुरा हाल

मोहित कुमार मूल रूप से बुलंदशहर जनपद के खुर्जा कोतवाली के गांव सीकरी के रहने वाले थे. उनके निधन की सूचना जब अलीगंज कोतवाली पुलिस को मिली तो सब शोकमग्न हो गए. वहीँ उनकी पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है. सिपाही की बेटी भी अभी महज सात महीने की है.

ALSO READ: अयोध्या: महिला बैंक कर्मचारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में IPS आशीष तिवारी समेत 3 को बताया जिम्मेदार

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )