कानपुर: हॉटस्पॉट इलाके में बुलाई बैठक, हिरासत में लिए गए सपा विधायक इरफान सोलंकी

समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी (SP Mla irfan solanki), उनके भाई और पूर्व नगर सेवक फरहान लारी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। सपा विधायक और उनके भाई ने कानपुर के प्रेम नगर हॉटस्पॉट इलाके में एक बैठक की। इस बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की जमकर धज्जियां उडा़ई गईं। इस मीटिंग सैकड़ों की संख्या में लोग इकट्ठा हुए और और प्रेम नगर इलाके में लगे प्रतिबंधों को हटाने की मांग कर रहे थे।


सपा विधायक इरफान सोलंकी (SP Mla irfan solanki) की इस बैठक का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए एसएसपी ने पुलिस चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया है। एसएसपी अनंत देव ने बताया कि हमने शहर में लॉकडाउन के नियमों के उल्ल्घंन के लिए विधायक, उनके भाई और पूर्व नगर सेवक फरहान लारी को हिरासत में लिया है।


Also Read: अखिलेश यादव ने दिखाई दरियादिली, भारत नेपाल सीमा पर जन्मे ‘बॉर्डर’ को भेजी 50 हजार रुपए की सहायता


एसएसपी ने बताया कि वायरल वीडियो देखने के बाद पता चला कि उस दौरान केवल कुछ पुलिसकर्मियों और अन्य लोगों ने अपने चेहरे को मास्क से ढका हुआ था, जबकि बहुत से लोगों ने सुरक्षा नियमों और अनियवार्य सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन किया। उन्होंने कहा कि किसी को भी नियमों का उल्लंघन नहीं करने दिया जाएगा।


https://www.facebook.com/breakingtube/videos/690591821486936/

वायरल वीडियो में विधायक इरफान सोलंकी के साथ सीओ सीसामऊ और चमनगंज एसओ भी नजर आ रहे हैं। यह वीडियो ट्विटर पर 29 मई को शेयर किया गया, जो अब फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी वायरल हो रहा है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )