मुरादाबाद: सपा विधायक ने वोट डालने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया पोस्ट, SP ने दिया जांच के आदेश

लोकसभा चुनाव 2019 के तीसरे चरण के मतदान के दौरान यूपी के मुरादाबाद में बिलारी विधायक मोहम्मद फहीम का वीडियो वायरल होने से जिला प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए हैं। बिलारी विधायक ने बूथ पर वोट डालने का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। जिसके बाद भाजपा समेत अन्य राजनीतिक पार्टियों ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है।


बूथ पर मोबाइल लेकर पहुंचे सपा विधायक

जानकारी के मुताबिक, मुरादाबाद की बिलारी विधासनभा से मोहम्मद फहीम सपा से विधायक हैं। वह मंगलवार को बिलारी में वोट डालने पहुंचे। वोट डालने के साथ ही उन्होंने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया।


Also Read: सुप्रीम कोर्ट से अतीक अहमद को बड़ा झटका, बरेली से गुजरात जेल किया ट्रांसफर, CBI जांच के आदेश


इसमें वह साइकिल के निशान पर वोट डालते नजर आ रहे हैं। उनके साथ बाहर बूथ पर कई समर्थक भी खड़े हैं। बूथ पर फोटों खींचकर वोट डालने का बिलारी विधायक का वीडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया।


Also Read: वाराणसी: मुस्लिम महिलाओं ने पीएम मोदी को बताया ‘मुक्तिदाता’, बोलीं- अब कर्ज चुकाने का वक्त आ गया


सवाल ये है कि जब बूथ पर मोबाइल फोन ले जाना प्रतिबंधित था तो बिलारी विधायक मोबाइल अंदर तक कैसे ले गए। इस मामले को डीएम ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने मामले में कड़ी नाराजगी जताने के साथ ही जांच के आदेश दिए हैं। एसपी ने सीओ बिलारी को जांच के निर्देश दिए हैं।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )