SpiceJet के बेड़े में शामिल होंगे पांच B737 मैक्स समेत 10 नैरो-बॉडी बोइंग विमान

स्पाइसजेट एयरलाइन (SpiceJet Airline) इस साल के अक्टूबर तक लीज पर पांच B737 मैक्स विमान लेने के अलावा 10 नैरो-बॉडी बोइंग विमान अपने बेड़े में शामिल करने की योजना बना रही है। स्पाइसजेट ने एक बयान में कहा है कि कंपनी अक्टूबर से पहले एयरलाइन अपने ग्राउंडेड विमान को बहाल करने और पुनर्जीवित करने पर काम कर रही है, जो जल्द ही सेवा में वापस आना शुरू हो जाएगा।

स्पाइसजेट के प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने कहा कि 10 B737 विमान एयरलाइन में सितंबर से अक्टूबर के बीच शामिल किया जाएगा। अजय सिंह ने बताया कि ये विमान हमें नए रूटों पर उड़ान भरने की सुविधा देगा और हमारे मौजूदा पकड़ को और मजूबत बनाएगा। इसके अलावा ये विमान यात्रियों को उस वक्त के पीक सीजन में सफर करने में भी मदद करेगा।

Also Read: RBI MPC Meeting: लगातार दूसरी बार Repo Rate में बदलाव नहीं, विकास दर 6.5 फीसदी रहने का अनुमान

स्पाइसजेट ने कहा कि इन 10 विमानों के लिए लीज समझौते पर पहले ही हस्ताक्षर किया जा चुका है, जो बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए सितंबर से बेड़े में शामिल होना शुरू हो जाएगा। अजय सिंह ने कहा कि यात्रियों की मांग में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है और हमें उम्मीद है कि इसी तरह यात्रियों की मांग में वृद्धि होनी चाहिए।

Also Read: मोदी सरकार ने किसानों के हित में लिया बड़ा फैसला, खरीफ फसलों की MSP में की बढ़ोतरी

उन्होंने कहा कि स्पाइसजेट भारतीय विमानन बाजार की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए क्षमता बढ़ाने की योजना बना रहा है। इससे पहले स्पाइसजेट ने 75 घंटे उड़ान पूरा करने वालों पायलट की सैलरी को बढ़ाने का फैसला लिया था। एयरलाइन ने इन पायलट की मासिक सैलरी को बढ़ाकर 7.5 लाख रुपये कर दी थी।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )