पर्थ मैदान पर जारी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे मैच दूसरे दिन पर्थ के नए स्टेडियम की तेज पिच पर पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 326 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा कर लिया है. जवाब में टीम इंडिया की शुरुआत काफी खराब रही और ओपनर मुरली विजय बिना खाता खोले तो वहीं केएल राहुल सिर्फ दो ही रन बना कर वापस पेवलियन लौट गएं.
Also Read: India vs Australia 2nd Test: पहले दिन ही बिखर गई ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी
भारत के लिए टेस्ट मैचों में लगातार शीर्ष कर्म के बल्लेबाजों का फेल होना बहुत बड़ा सरदर्द बन चूका है जो इस मैच में बना रहा. और अगर बात केएल राहुल की करें तो उन्होंने पिछली 10 पारियों एक भी पचासा नहीं बनाया है. इसे पहले राहुल एडिलेड टेस्ट में भी नाकाम रहे थे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में राहुल 2 रन बनाकर आउट हुए थे जबकि दूसरी पारी में 44 रन बनाकर हेजलवुड के हाथों ही आउट हुए थे।
Atleast Murali Vijay and KL Rahul are performing on Twitter!! #AUSvIND pic.twitter.com/3eXFAppwlr
— Chandler Bing (@SarcasmChamp) December 15, 2018
KL Rahul + Murali Vijay = 2.0
Aakhir kab tak aise hi ZERO film ka promotion karte rahoge ?#INDvAUS #AUSvIND #RjAlok
— RJ ALOK (@OYERJALOK) December 15, 2018
When you see KL Rahul failing each & every time, inspite of being given so many opportunities !!#AusvIND pic.twitter.com/OzwkUz808m
— Boring… (@graphicalcomic) December 15, 2018
एडिलेड टेस्ट के बाद राहुल की काफी आलोचना हुई थी, और इस पारी में 2 रन पर आउट होने के बाद फिर से उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है फैंस बीसीसीआई से राहुल को नहीं खिलाने की अपील कर रहे हैं. साथ ही उनका जमकर मजाक भी बनाया जा रहा है। मजेदार बात यह रही है कि इस टेस्ट सीरीज में अबतक तीनों बार राहुल जोश हेजलवुड के ही शिकार बने हैं।