रायबरेली: प्रधानमंत्री के आगमन से पहले लगे Modi Go Back के पोस्टर्स

उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से पहले ही उनका विरोध होना शुरू हो गया है। पीएम मोदी के खिलाफ विरोध जाहिर करने के लिए शहर की दीवारों पर मोदी गो बैक के पोस्टर चिपकाए गए हैं। प्रधानमंत्री मोदी 16 दिसंबर को पहली बार रायबरेली जिले के दौरे पर आ रहे हैं।

 

आधुनिक कोच कारखाने का उद्घाटन करने आ रहे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरोध में लगाए गए पोस्टर में समाजवादी युवजन अखिलेश की फोटो भी लगी हुई है। जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 दिसंबर को जिले के लालगंज में संचालित आधुनिक कोच कारखाने का उद्घाटन करने आ रहे हैं।

 

Also Read : बीजेपी के स्टार प्रचारक रहे योगी पर गोरखपुर सांसद का तंज, खुद अपनी सीट बचा नहीं पाए, दूसरों को क्या जीता पाएंगे

 

सूत्रों ने बताया है कि कोच परिसर में ही प्रधानमंत्री मोदी एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे, जिसकी तैयारियों के लिए भाजपा के कार्यकर्ताओं ने लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है। वहीं, दूसरी तरफ विपक्षी पार्टियां भी सक्रिय हो गई हैं और शनिवार को शहर की कई दीवारों पर मोदी गो बैक के पोस्टर लगाए गए हैं।

 

Modi go back posters raebareli

 

Also Read : सीएम योगी की दो टूक, जनता के लिए ‘बला’ नहीं, ‘बल’ बनें अफसर

 

इन पोस्टर में प्रधानमंत्री मोदी को नौजवानों, किसानों और व्यापारियों का विरोधी बताते हुए मोदी गो बैक के स्लोगन लिखे हुए हैं। वहीं, कुछ ऐसी ही एक होर्डिंग शहर के मामा चौराहे पर लगाई गई है, जिसमें समाजवादी युवा नेता का फोटो भी लगा हुआ है।

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )