जानें कौन है ये महिला जिसका आशीर्वाद लेने पहुँचे कप्तान विराट और रोहित

स्पोर्ट्स: वर्ल्ड कप 2019 के मैच में पाशा पलट गेम चल रहा है. भारत अभी तक करीब चार टीमों के साथ मैच खेल चुकी है. भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश को 28 रनों से हराकर सेमीफ़ाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. इस मैच के दौरान भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 314 रन बनाए. इस मैच में रोहित शर्मा ने शतक जड़ के मैन ऑफ़ द मैच का खिताब अपने नाम कर लिया. लेकिन अजीब बात ये है की इस मैच के दौरान जिस चेहरे को सबसे ज्यादा सुर्खियां मिली वो कोई खिलाडी नहीं बल्कि कोई और था. 87 वर्षीय चारुलता को सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा चर्चा में हैं और वो भी सिर्फ इसलिए क्योंकि वह प्लेयर्स से मिलने आई थी. यहाँ तक की चारुलता को सोशल मीडिया पर ‘फ़ैन ऑफ़ द टूर्नामेंट’ तक कहा जाने लगा है.


ऑडियंस में बैठकर जिस तरीके से चारुलता पटेल टीम इंडिया को चीयर कर रही थी ऐसा लग रहा था जैसे की टीम इंडिया से उनका पुराना कोई गहरा नाता हो, यह पल दर्शकों में देखते ही बन रहा था. दर्शकों के बीच खिलाडियों के साथ-साथ चारुलता पर कैमरा बराबर फोकस में था वहीँ मैच खत्म होने के बाद इंडियन टीम के कप्तान विराट कोहली और मैन ऑफ़ द मैच रोहित शर्मा भी उनसे मिलने पहुँचे. व्हील चेयर पर बैठी चारुलता ने सभी खिलाडियों को जीत की बधाई के उपरांत आशीर्वाद भी दिया.



Image result for virat and rohit chaarulata

Image result for virat and rohit chaarulata

“हम अपने सभी प्रशंसकों के प्यार और साथ के लिए उन्हें धन्यवाद कहना चाहेंगे, ख़ासतौर पर चारुलता पटेल जी को. वो 87 साल की हैं और मैंने अभी तक जितने लोगों को देखा है वो उनमें संभवत: सबसे अधिक समर्पित प्रशंसक हैं. उम्र तो सिर्फ़ एक संख्या है, आपका जोश और जुनून आपको कहीं भी ले जा सकता है. उनके आशीर्वाद के साथ अगले लक्ष्य की ओर…”


चारुलता में मैच खत्म होने के बाद आईसीसी वालों को इंटरव्यू में बताया कि उनका जन्म भारत में नहीं बल्कि तंजानिया में हुआ है. अपने क्रिकेट के शौक और जुनून के बारे में उन्होंने कहा कि उनके बच्चे काउंटी क्रिकेट खेलते हैं और उन्हें देख-देखकर ही वो इस खेल की प्रशंसक बन गईं. उन्होंने बताया कि उनके माता-पिता भारत से हैं और इसीलिए वो इस मैच में भारत को चीयर करने आईं.


Also Read: क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद नौकरी ढूँढ रहे युवराज सिंह, इंटरव्यू का Video वायरल


चारुलता ने अपने इंटरव्यू में कहा की उन्हें इस बार पूरी उम्मीद है की भारत इस बार विश्व को जरूर जीतेगा. चारुलता ने इंटरव्यू के दौरान ये भी कहा कि वो भगवान गणेश जी से प्रार्थना भी करेंगी उनकी जीत के लिए उन्होंने बताया कि जब भारत पहली बार साल 1983 में क्रिकेट विश्व विजेता बना था तो उस वक़्त भी वो इंग्लैंड में ही थीं. चारुलता ने बताया कि क्रिकेट उन्हें बहुत पसंद है लेकिन जब वो नौकरीपेशा थीं तो सिर्फ़ टीवी पर ही मैच देखती थीं लेकिन रिटायर होने के बाद वो जब भी मौक़ा मिलता है मैच देखने स्टेडियम आती हैं.


Also Read: हुमा कुरैशी द्वारा टीम इंडिया के जर्सी वाले सवाल पर भड़के यूजर्स, सुनाई जमकर खरी-खोटी


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )