सृजन घोटाला मामले में सुशील मोदी की बहन के घर IT का छापा, तेजस्वी यादव ने पहले ही किया था खुलासा

बिहार के बहुचर्चित सृजन घोटाले की आंच उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की बहन तक पहुंच गई है. आयकर विभाग की टीम ने गुरुवार को पटना में इस घोटाले के सिलसिले में छापेमारी की. राज्य के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने इस साल सुशील मोदी की बहन और भतीजी पर घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाया था.

 

सुशील मोदी की बहन का घर पटना के एसपी वर्मा रोड में है. रेखा मोदी के घर में आयकर विभाग की एक टीम दोपहर बाद पहुंची. खबरों को मुताबिक आयकर विभाग की एक टीम ने कंकड़बाग इलाके में जालान शॉप में भी छापेमारी की है.

 

विपक्ष हमेशा से रेखा मोदी के नाम को लेकर सुशील मोदी पर निशाना साधता रहा है. विपक्ष समेत बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव लगातार कालाधन को लेकर सुशील मोदी के भाई और बहन पर हमला करते रहे हैं. हालांकि रेखा मोदी को लेकर सुशील मोदी सफाई देते रहे हैं कि उससे उनका या उनके परिवार का कोई लेना-देना नहीं हैं.

 

28 जून 2018 को आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने अपने ट्वीट में आरोप लगाया था, ‘बिहार के डेप्युटी सीएम सुशील मोदी की बहन रेखा मोदी और उनकी भतीजी उर्वशी मोदी ने सृजन घोटाले में करोड़ों का गबन किया है. लेन-देन की पुष्टि के लिए ये बैंक स्टेटमेंट देखे जा सकते हैं. सुशील मोदी और नीतीश कुमार 2500 करोड़ के घोटाले के लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार हैं लेकिन सीबीआई न तो उनका नाम ले रही है न ही उनसे पूछताछ की जा रही है. क्यों?’

 

 

विपक्ष ने रेखा मोदी पर भारी मात्रा में गहने खरीदने का आरोप लगाया था और इस प्रकरण में सुशील मोदी पर भी आरोप लगाए थे. रेखा मोदी के ऊपर लगे आरोपों के कारण सुशील मोदी की काफी बेइज्जती का सामना करना पड़ा है.

 

उधर, इस मुद्दे पर घिरे सुशील मोदी ने अब सफाई दी है. मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘रेखा मोदी दूर की चचेरी बहन हैं. मेरा उनके साथ कोई बिजनस या वित्तीय संबंध नहीं है. वह अपने भाई के साथ कई आपराधिक और सिविल मामलों में शामिल हैं. एक मामले में उन्होंने मेरा नाम भी घसीटा. पिछले 10 वर्षों से उनसे मेरी कोई मुलाकात नहीं है.’

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )