कुशीनगर शराब कांड: सीएम योगी ने दिखायी सख्ती, अवैध शराब मामले से जुड़े हैं सफ़ेद पोश के तार- सूत्र

उत्तरप्रदेश व उत्तराखंड में जहरीली शराब से अब तक 112 लोगों की जान जा चुकी है. इस मामले में सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ के कड़े रुख के बाद यूपी पुलिस ने 215 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं, योगी सरकार ने मामले की जांच के लिए एडीजी रेलवे संजय सिंघल की अगुआई में एसआईटी गठित कर दी है. कुशीनगर के तमकुहीराज के सीओ और सहारनपुर में देवबंद के सीओ को सस्पेंड कर दिया गया है.


Also Read: यूपी: एक ने पुलिस वाले को जड़ा थप्पड़ तो दूसरे सपाई ने पुलिसकर्मी को आग से बचाया


पार्टियों में शामिल होकर अवैध कारोबार को देते हैं अंजाम

कुशीनगर में जहरीली शराब से मौतों के मामले में प्रशासन ने एक और अधिकारी पर कार्रवाई की हैं. सीओ तमकुहीराज आर के तिवारी को पद से हटा दिया गया हैं. सूत्रों के हवाले से यह खबर आ रही हैं कि एक सफ़ेद पोश के तार इस अवैध शराब मामले से जुड़े हुए हैं. जो अपने गैर कानूनी काम को अंजाम देने के लिए पार्टियां बदलते रहते हैं और अपने गैर कानूनी कारोबार को बचाने के लिए ये सफ़ेद पोश सत्ताधारी पार्टियों में शामिल हो बेखौफ़ अपने अवैध कारोबार को अंजाम देते हैं. इस मामले में कुछ लोगों के नाम को दबाने कि जोरोशोरों से कोशिश कि जा रही हैं. यह सफ़ेद पोश कुछ बहानों से जिले से बाहर हैं और अपने नाम को दबवाने कि पूरी कोशिश कर रहें हैं.


Also Read: यूपी: सिपाही ने खुद को मारी गोली, सुसाइड नोट में लिखा- हाथ जोड़कर निवेदन है कि…


शराब कांड पर यूपी के आबकारी मंत्री का बयान

इस शराब कांड पर यूपी के आबकारी मंत्री जय प्रताप सिंह का बयान भी आ चुका हैं. सिंह ने बताया कि कुशीनगर में शराब कांड के मुख्‍य आरोपी रजिंदर जायसवाल को अरेस्‍ट कर लिया गया है और कुशीनगर के दोषी अधिकारियों को सस्‍पेंड कर दिया गया है. सवाल अभी भी बना हुआ हैं कि अपने फायदे के लिए कब तक यह कारोबारी ऐसे जिदंगियों से खेलते रहेंगे. बता दें कि इनके तार कुशीनगर शराब कांड के मुख्य आरोपी रजिंदर जायसवाल से भी जुड़े हुए हैं.


Also Read: ससुर की गंदी हरकत का किया विरोध तो शौहर ने तीन तलाक देकर घर से निकाला


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )