इग्नू अध्ययन केंद्र 48028 सेंट एंड्रयूज कॉलेज गोरखपुर में छात्र परिचय समारोह आयोजित

मुकेश कुमार, ब्यूरो चीफ़ पूर्वांचल। इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) के अध्ययन केंद्र 48028, सेंट एंड्रयूज कॉलेज गोरखपुर में एक छात्र परिचय समारोह का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में नवप्रवेशित विभिन्न पाठ्यक्रमों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर सी0 ओ0 सैमुअल ने छात्र-छात्राओं को दूरस्थ शिक्षा के महत्व को बताते हुए कहा कि आप अपनी विभिन्न व्यवसायों के साथ-साथ इग्नू के पाठ्यक्रमों को पूरा कर सकते हैं तथा अपने जीवन के हर क्षेत्र में प्रगति कर सकते हैं। आप ज्ञान प्राप्ति तथा ज्ञान के स्तर के उन्नयन को बढ़ा सकते हैं तथा नवाचार व शोध प्रशिक्षण के लिए यह अवसर प्रदान करेगा। आप अपने जीवन में आगे बढ़िए लेकिन मानवता को मत भूलिएगा।

Also Read : डीडीयू गोरखपुर विश्वविद्यालय ने संबद्ध महाविद्यालयों को नवीन प्रवेश व्यवस्था के संबंध में जारी की सूचना

विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर सुभाष पी डी ने अपने संबोधन में कहा कि इग्नू शिक्षा के क्षेत्र में एक क्रांतिकारी पहल है, जो विभिन्न शैक्षणिक कार्यक्रमों के माध्यम से विद्यार्थियों को अपनी योग्यताओं के अनुरूप शिक्षा प्राप्त करने का अवसर प्रदान करता है। इस अवसर पर इग्नू अध्ययन केंद्र के समन्वयक प्रो0 हरिओम गुप्ता ने छात्र-छात्राओं को इग्नू द्वारा संचालित प्रमुख पाठ्यक्रमों, शैक्षिक गतिविधियों एवं अध्ययन केंद्र पर उपलब्ध सुविधाओं की विस्तार से जानकारी देते हुए विद्यार्थियों से इनका अधिकतम लाभ उठाने का आह्वान किया। संचालन सहायक समन्वयक प्रोफेसर जे.के. पाण्डेय ने किया। उन्होंने सत्रीय कार्य तैयार करने की प्रक्रिया, प्रश्नपत्र प्राप्त करने की विधि तथा अध्ययन सामग्री से जुड़ी समस्याओं के समाधान की जानकारी नवप्रवेशित विद्यार्थियों को प्रदान की। कार्यालय सहायक विक्रांत जोशुआ ने नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं का परिचय कराया।

Also Read : एमएमयूटी गोरखपुर के छात्रों ने सीएसटी यूपी प्रोजेक्ट ग्रांट स्कीम प्रतियोगिता में प्राप्त किया पहला स्थान

द्वितीय तकनीकी सत्र नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं के सवाल-जवाब के रूप में आयोजित हुआ, जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी जिज्ञासाएं व्यक्त की। इनका समाधान समन्वयक प्रोफेसर हरिओम गुप्ता, सहायक समन्वयक प्रोफेसर जे के पांडेय ने सहज और संतोषजनक ढंग से दिया। इस अवसर पर इग्नू में अध्ययन केंद्र के बी बी मिश्रा, सुनील, रविशंकर सहित महाविद्यालय के डॉ संदीप चैधरी तथा अन्य प्राध्यापकगण, कर्मचारी एवं इग्नू के नवप्रवेशित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं