मुकेश कुमार, संवाददाता गोरखपुर। आज दिनांक 19 अप्रैल 2025 को महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर के फैकल्टी आफ फार्मास्यूटिकल साईंसेस के डी.फार्मा 2024-25 बैच के छात्रों ने गीडा औद्योगिक क्षेत्र स्थित बर्नेट फार्मास्यूटिकल प्राइवेट लिमिटेड में औद्योगिक भ्रमण किया। इस शैक्षणिक भ्रमण का उद्देश्य छात्रों को उनके पाठ्यक्रम में पढ़ाए जा रहे सैद्धांतिक ज्ञान को वास्तविक औद्योगिक प्रक्रिया से जोड़ना था।
भ्रमण के दौरान छात्रों को फार्मास्युटिकल निर्माण, गुणवत्ता नियंत्रण, पैकेजिंग, तथा ड्रग्स की जांच की आधुनिक तकनीकों से रूबरू कराया गया। प्लांट हेड श्री शुशील कुमार तथा उनके विशेषज्ञों ने उन्हें दवा निर्माण की प्रक्रिया, GMP (Good Manufacturing Practices) तथा औद्योगिक सुरक्षा मानकों के बारे में भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
Also Read : महायोगी गोरखनाथ यूनिवर्सिटी में अतिथि व्याख्यान का आयोजन, आयुर्वेद पर हुई चर्चा
यह औद्योगिक भ्रमण छात्रों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध हुआ, क्योंकि उन्होंने जो विषय कक्षा में सैद्धांतिक रूप से सीखे थे, उन्हें प्रत्यक्ष रूप में देखने और समझने का अवसर प्राप्त हुआ। छात्रों में भ्रमण को लेकर उत्साह और जिज्ञासा देखने को मिली।
फार्मेसी विभाग के प्राचार्य डॉ. शशिकांत सिंह जी ने इस औद्योगिक भ्रमण के आयोजन का सराहना करते हुए कहा कि, “ऐसी शैक्षणिक भ्रमण छात्रों के व्यावसायिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। यह शैक्षणिक भ्रमण श्री दिलीप कुमार मिश्रा के नेतृत्व में कराया गया।
इस प्रकार यह औद्योगिक भ्रमण छात्रों के लिए ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक सिद्ध हुआ।
देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं