बागपत: शिकायत करने थाने पहुंची महिलाओं से दारोगा ने की अभद्रता, दी पट्टे मरवाने की धमकी, Video वायरल

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में दरोगा की बदसलूकी का मामला सामने आया है। दरअसल यहां समस्या लेकर पहुंचीं अनुसूचित जाति की महिला फरियादियों को थाने से भगाते हुए एक दारोगा ने महिला सिपाही बुलाकर फट्टे लगवाने तक की धमकी दे डाली। दारोगा की इस करतूत का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसपी बागपत मनीष मिश्रा ने पूरे प्रकरण की जांच शुरू करा दी है।एएसपी के मुताबिक जांच के बाद दरोगा पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी ओर पीड़ित पक्ष के लोगों को न्याय दिलाया जाएगा।


ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, बालैनी थाना क्षेत्र के मवीकलां गांव निवासी समेंद्रपाल समेत दर्जनों महिला, पुरुष सोमवार को बालैनी थाने पहुंचे। उन्होंने पुलिस को बताया कि पड़ोस के कुछ दबंग उनके मकानों के सामने गंदगी फैलाते हैं। विरोध करने पर गाली-गलौज कर जातिसूचक शब्द बोलते हैं। पीड़ितों ने कार्रवाई की मांग की। इस पर वहां मौजूद एक दारोगा का पारा चढ़ गया 


फट्टे लगवाने की दी धमकी

दरोगा ने आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाए उल्टा शिकायत करने आए पुरुष व महिलाओं को डांटना शुरू कर दिया। लोगों का आरोप है कि दारोगा ने गाली-गलौज करते हुए महिला पुलिसकर्मियों को बुलाकर फट्टे लगवाने की धमकी दी और उनको थाने से भगा दिया। वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने पुलिस के इस रवैये को मोबाइल में कैद किया और वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसके बाद एसपी ने जांच के आदेश दिए हैं।


Also Read: UP: खुद पर हमले की साजिश रचने वाले मुनव्वर राना के बेटे तबरेज की बढ़ी मुश्किलें, गिरफ्तारी वारंट के लिए कोर्ट पहुंची पुलिस


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )