वाराणसी: युवक पर डंडे बरसाते दारोगा की तस्वीरें वायरल, हुए लाइन हाजिर

लॉकडाउन के समय सभी जगह यूपी पुलिस के जवानों ने लोगों की मदद में कोई कसर नही छोड़ी पर कई जगह अब पुलिसकर्मियों के अलग ही रूप देखने को मिल रहे हैं। मामला वाराणसी का है, जहां पुलिसिया रोब दिखाने वाले दारोगा को लाइन हाजिर किया गया है। दरअसल, युवक को प्लास्टिक के पाइप से मारते हुए दारोगा की कुछ तस्वीरें वायरल हुई थीं। जिसके बाद दारोगा को लाइन करते हुए मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं।


ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, गुरुवार की शाम मौसम सुहाना हुआ तो घाट किनारे रहने वाले कुछ युवक मास्क लगाते हुए गंगा की लहरों को निहारने पहुंच गए थे। युवकों का आरोप था कि दरोगा सनी निषाद ने उन्हें समझाने के बजाय प्लास्टिक की पाइप से मारना पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद दरोगा की युवकों को पीटते की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।


इसी बीच  किसी ने फोटो को पुलिस कमिश्नर और डीसीपी काशी जोन को भी टैग कर ट्वीट किया। इसके बाद डीसीपी काशी जोन अमित कुमार ने ट्वीट करते हुए कहा कि दारोगा को पुलिस लाइन से संबद्ध कर दिया गया और मामले की जांच एसीपी भेलूपुर से कराई जा रही है। 


युवकों ने लगाए आरोप

जिन युवकों को दारोगा ने मारा, उनका आरोप है कि वो अभी मास्क और सामाजिक दूरी का पालन करते हुए घाट पर पहुंचे थे। निवेदन भी किया गया कि बस जा रहे हैं उसके बाद भी पुलिसिया रौब दिखाते हुए दरोगा ने डंडे लगा दिए।


Also read: मेरठ: ‘हैलो! SSP सर, मेरे घर कुछ खाने को नहीं है’, एक कॉल पर कप्तान ने घर पहुंचाया महीने भर का राशन


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )