उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में एक दरोगा की कोल्ड हार्ट अटैक से मौत हो गयी. दरअसल, शनिवार की सुबह नहाते वक्त अचानक से दरोगा की हालत बिगड़ने लगी. उनकी हालत देखते हुए मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया. जहाँ इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. दरोगा की मौत की खबर से पुलिस लाइन में शोक की लहर दौड़ गयी. उनके साथी पुलिसकर्मियों ने और अफसरों ने दरोगा को नम आँखों से श्रद्धांजलि दी.
आनन फानन में ले जाए गए अस्पताल
जानकारी के मुताबिक, हमीरपुर के कुरारा थाना क्षेत्र के बरुआ गांव निवासी सुरेश कुमार यादव औरैया पुलिस लाइन में तैनात थे. शनिवार सुबह करीब 6 बजे वह नहाने के लिए चले गए. नहाते समय ही अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और वह गिर पड़े. पुलिसकर्मियों ने देखा तो आनन-फानन में उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां पर प्राथमिक उपचार के दौरान ही सुरेश ने दम तोड़ दिया.
नहीं थी तबियत खराब
फ़िलहाल तो डॉक्टरों ने कोल्ड अटैक की संभावना जताई है. सूचना पर परिजन भी रोते-बिलखते आ गए थे. परिजनों का कहना है कि शुक्रवार को उनकी फोन से बात हुई थी तब कोई तबीयत नहीं खराब थी. अचानक ही सुबह क्या हो गया पता नहीं चला.
ALSO READ: गोरखपुर: सड़क हादसे में सिपाही की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल