जानिए कौन हैं मुंबई में जन्मे एजाज पटेल, जिन्होंने 10 विकेट लेकर 22 साल बाद रचा इतिहास

IND vs NZ, 2nd Test Match: भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल (Ajaz Patel) भारतीय बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे. उन्होंने पहली पारी में भारत के 10 विकेट चटकाकर इतिहास रच दिया. एजाज ने दूसरे मुकाबले के पहले दिन 4 विकेट और दूसरे दिन शुरुआत में ही 2 विकेट हासिल कर लिए. इसके बाद लगातार टीम इंडिया के विकेट गिरते रहे और सभी विकेट एजाज के खाते में गए. वे एक पारी में 10 विकेट हासिल करने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज बन गए. उनकी शानदार गेंदबाजी के कारण भारतीय टीम पहली पारी में केवल 325 रन ही बना सकी. एजाज पटेल का जन्म मुंबई में हुआ था और उन्होंने अपने जन्मस्थान पर यह विश्व रिकॉर्ड बना दिया.

10 विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज बने

एजाज पटेल ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में सभी 10 विकेट अपने नाम कर लिए. इसके साथ ही उन्होंने इतिहास रच दिया है. वे टेस्ट मैच की एक पारी में 10 विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज बन चुके हैं. उनसे पहले 1956 में जिम लेकर और 1999 में अनिल कुंबले ने एक पारी में 10 विकेट लिए थे.

मुंबई में जन्मे हैं एजाज पटेल

एजाज पटेल और रचिन रवींद्र और सोढ़ी तीन ऐसे कीवी खिलाड़ी हैं जो न्यूजीलैंड की टीम में अभी खेल रहे हैं. एजाज पटेल मुंबई में जन्मे हैं. वो महज 8 साल के थे जब वो अपने परिवार के साथ न्यूजीलैंड चले गए थे. इस गेंदबाज का सपना था कि वो क्रिकेट में अपनी पहचान बनाए. एजाज को इसके लिए लंबा इंतजार जरूर करना पड़ा लेकिन उन्होंने अब इतिहास रच दिया है.

2018 में हुआ डेब्यू

33 साल की उम्र के एजाज पटेल ने 2018 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. वो पहली बार भारत के साथ खेल रहे थे. कानपुर टेस्ट में भी उन्होंने शानदार गेंदबाजी की थी. लेकिन जब वो अपने मूल जन्मस्थान पर गेंदबाजी के लिए उतरे तो एक अलग ही अंदाज में दिखे. उन्होंने एक से लेकर 10 विकेट तक सभी खिलाड़ियों को आउट कर दिया.

भारत में सबसे खतरनाक मेहमान बने

भारत के खिलाफ भारत में टेस्ट खेलने आए खिलाड़ियों की बात करें तो एजाज पटेल का रिकॉर्ड सबसे बेहतर है. इससे पहले 2017 में ऑस्ट्रेलिया के नाथन लायन ने 8 विकेट झटके थे. उससे पहले जेसन क्रेजा ने 8 विकेट झटके थे.

Also Read: भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे पर संकट, इस वजह से बढ़ी टेंशन

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )