गोरखपुर की गालीबाज महिला दारोगा का Video वायरल, SSP ने बैठाई जांच

 

पुलिसकर्मी लोगों की सुरक्षा में दिन रात जुटे रहते हैं, पर कुछ पुलिसकर्मी ही ऐसे होते हैं, जोकि बाकियों की मेहनत पर पलीता लगा रहे हैं. मामला गोरखपुर का है, जहां एक गालीबाज महिला सब इंस्पेक्टर का वीडियो सामने आया है. जिसमें महिला पुलिस कर्मी व्यापारी को भरे बाजार गालियां दे रही है. वीडियो का संज्ञान जब अफसरों ने लियो तो SSP मामले में जांच के आदेश दिए. निर्देश पर CO कैंट वीडियो की जांच कर रहे हैं. आईये आपको बताते हैं कि आखिर ये पूरा मामला क्या है.

ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, गोरखपुर जिले के नंदानगर के रहने वाले व्यापारी कमलेश कुमार गुप्ता ने बताया, वे सोनार गली में साल 2010 से घड़ी की दुकान चलाते हैं. मकान मालिक से दुकान का अनुबंधन 2012 कराया था. जिसके एवज में उन्हें 10 लाख रुपए एडवांस देकर एग्रीमेंट भी कराया है.

मकान मालिक अब उस दुकान को खाली कराना चाहता हैं. 6 नवंबर की रात कुछ लोग दुकान पर पहुंचे और दुकान का शटर गैस कटर से काटकर अंदर रखे सभी सामान बाहर निकाल कर फेंक दिया. दुकान के अंदर गल्ले में रखा 4 लाख रुपए भी मनबढ़ों ने निकाल लिया.

पीड़ित कमलेश कुमार गुप्ता ने जब इसकी जानकारी एयरपोर्ट चौकी प्रभारी सुनीता को दी तो उनके साथ मौजूद सिपाही ने उनका कॉलर पकड़ लिया. विरोध करने पर चौकी इंचार्ज भी भड़क गईं और व्यापारी को भद्दी -भद्दी गालियां देने लगीं. इसी वाकिए का वीडियो सोशल मीडिया पर जंकर वायरल हो रहा है.

जांच के आधार पर होगी कार्रवाई

पीड़ित का आरोप है कि, महिला चौकी इंचार्ज ने व्यापारी से कहा कि दुकान खाली कर दो वरना तुम्हारे खिलाफ मुकदमा दर्ज करा देंगे. पीड़ित ने घटना की जानकारी कैंट पुलिस के साथ ही SSP और ADG तक से की, लेकिन फिलहाल इस मामले में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. अब खबर आ रही है कि एसएसपी ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं. SSP ने बताया, जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

Also Read : बिजनौर: युवक को बचा रहे SHO पर आवारा कुत्ते ने किया जानलेवा हमला, खा गया एक हाथ की उंगली, पंजा भी जख्मी

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )