लाइफस्टाइल: मौसम कोई भी हो फलों का जूस हमारी सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है. फलों का जूस पीना लोगों को पसंद होने के साथ-साथ शरीर की सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद होता है. फलों का जूस काफी पौष्टिक तत्वों का खजाना होता है, जो बॉडी को हाइड्रेट रखने में भी कारगर साबित होता है. इसी क्रम में गन्ने का जूस सर्दियों में लोगों को बेहद पसंद आता है, साथ ही यह बॉडी को ठंडा रखने में भी सहायता करता है. आपको बता दें कि गन्ने का जूस पीने से न सिर्फ शरीर की इम्यूनिटी बढ़ती है बल्कि यह शरीर को कई तरह की गंभीर बीमारियों से लड़ने में भी मदद करता है. स्वाद में मीठा होने के बावजूद भी गन्ने के जूस में फैट की मात्रा बिल्कुल कम होती है.
गन्ने का जूस गर्मियों के मौसम में हर जगह आसानी से मिल जाता है जिसे हम पुदीना, हलके नमक और नींबू में पिए तो यह और भी लाभकारी होता है. यह शरीर को एनर्जी से भर देता है साथ ही इसको पीने से शरीर में तरोताजगी का अनुभव भी होता है. गन्ने में फाइबर की मात्रा भी काफी अधिक पाई जाती है. गन्ने का ताजा जूस पीलिया, एनीमिया और एसिडिटी को कम करने में मदद करता है. गर्मियों में गन्ने का जूस पीने से शरीर ठंडा होता है और पेट संबंधी परेशानियां कम होती हैं. लेकिन इसके अलावा भी गन्ने के जूस के कई फायदे होते हैं जो आज हम आपको बताने जा रहे हैं.
डायबिटीज के रोगियों के लिए फायदेमंद-
गन्ने का जूस शरीर में ग्लूकोज़ की मात्रा को सही रखता है, साथ ही यह डायबिटीज की बीमारी में भी काफी कारगर साबित होता है. प्राकृतिक मीठास से भरा गन्ने का जूस डायबिटीज रोगियों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है.
लीवर को रखता है ठीक-
गन्ने का जूस पीलिया में भी काफी सहायक होता है. यह लीवर की समस्या को काफी जल्दी ठीक करता है, जो की लीवर से जुड़े रोगों में जबरदस्त कारगर है.
इम्यूनिटी करता है इम्प्रूव-
गन्ने में पाए जाने वाले पोषक तत्व शरीर की इम्यूनिटी को इम्प्रूव करते हैं. इम्यून सिस्टम स्ट्रॉन्ग होने से शरीर कई प्रकार के वायरल रोगों से दूर रहता है.
वजन को करता है कम-
गन्ना फाइबर के गुणों से भरपूर माना जाता है जो शरीर के वजन को कम करने में काफी मददगार होता है. यह शरीर में हानिकारक कोलेस्ट्रॉल को भी कम करता है जिससे वजन कंट्रोल में रहता है और दिल भी स्वस्थ रहता है.
स्किन को बनाता है ग्लोइंग-
गर्मियों में तेज धूप और पसीने की वजह से स्किन अपना निखार खोने लगती है. ऐसे में गन्ने को जूस पीने से त्वचा ग्लोइंग बनती है. गन्ने का जूस पीने से स्किन का निखार बना रहता है.
गंदे खून को करता है साफ़-
गन्ने का जूस पीने से पिंपल्स को दूर करने में मदद मिलती है. गन्ने में शुक्रोज की मात्रा अधिक होती है जो किसी भी घाव के भरने में मदद करता है. यह चेहरे पर होने वाले सभी दाग-धब्बों को खत्म करता है और शरीर के गंदे खून को साफ करता है.
हड्डियों करे मजबूत-
गन्ने के जूस में कैल्शियम, मैग्नेशियम, फॉसफोरस, आयरन और पोटेशियम मौजूद होता है जो शरीर की हड्डियों को मजबूत बनाने में हमारी मदद करता है.
Also Read: पॉजिटिव माइंड के लिए मददगार हैं ये वेजिटेरियन फूड्स, जानिए क्या कहता है आयुर्वेद
Also Read: रखना है हार्ट को हेल्दी तो ब्रेकफास्ट में शामिल करें ये चीजें
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )






















































