इस्लामिक जिहाद का पाठ पढ़ाता है ‘दारुल उलूम देवबंद’, गंभीरता से विचार करे सरकार: प्रशांत पटेल

आम आदमी पार्टी के विधायकों की लाभ के पद मामले में सदस्यता रद्द कराने वाले और सुप्रीम कोर्ट के मशहूर वकील प्रशांत पटेल ने आतंकियों के देवबंद कनेक्शन को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए सरकार से इस विषय पर गंभीरतापूर्वक विचार करने का आग्रह किया है.


मंगलवार को प्रशांत पटेल ने दारुल उलूम देवबंद को लेकर एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा “इस्लामिक जिहाद का सबसे मजबूत पाठ दारुल उलूम देवबंद पढ़ाता है. हाफिज सईद हो या मौलाना मसूद अजहर, ये सब देवबंदी विचारधारा की पैदाइश हैं. अगर सरकार सचमुच आतंकवाद के प्रति गंभीर है तो उसे दारुल उलूम देवबंद,सहारनपुर के बारे में गंभीरता से सोंचना होगा”.


https://twitter.com/ippatel/status/1102828931638386688

हाल फिलहाल की आतंकी गतिविधियों पर नजर डालें तो प्रशांत की चिंता एकदम जायज है. मंगलवार को सहारनपुर के देवबंद से गिरफ्तार किये गए जैश आतंकी शाहनवाज और आकिब ने पूछताछ में आतंक के देवबंद कनेक्शन को लेकर बड़ा खुलासा किया है. जिसके मुताबिक़ हिंदुस्तान को दहलाने के लिए दारुल उलूम देवबंद के 2 छात्र फिदायीन हमले के लिए तैयार थे. गिरफ्तार आतंकियों के अलावा 12 और युवक इनसे जुड़े थे जिसमें 5 यूपी और 7 जम्मू कश्मीर के थे.


मालूम हो कि यूपी एटीएस ने पिछली 22 फरवरी को देवबंद में बिना दाखिला लिए छात्र बनकर रह रहे शाहनवाज और आकिब को गिरफ्तार किया था. इनमें से शाहनवाज जम्मू-कश्मीर के कुलगाम का रहने वाला है. वहीं, आकिब पुलवामा का निवासी है. दोनों पर आरोप है कि वे जैश-ए-मोहम्मद के सक्रिय सदस्य हैं और देवबंद में रहकर जैश में भर्ती के लिए नौजवानों की तलाश कर रहे थे. इनमें से शाहनवाज हैंड ग्रेनेड बनाने और उन्हें चलाने का माहिर बताया जाता है.


Also Read: आतंकियों से पूछताछ में बड़ा खुलासा- फिदायीन हमले के लिए तैयार थे देवबंद के 2 छात्र, जैश से जुड़े थे यूपी के 5 युवक


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )