World Cup 19 के बाद वनडे क्रिकेट को अलविदा कह देंगे इमरान ताहिर

दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी लेग स्पिनर इमरान ताहिर ने कहा है कि वह इंग्लैंड एवं वेल्स में होने वाले विश्व कप के बाद एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे. ताहिर ने हालांकि कहा कि वह दक्षिण अफ्रीका की तरफ से टी20 अंतरराष्ट्रीय में खेलना जारी रखना चाहेंगे. ताहिर इस महीने के आखिर में 40 साल के हो जाएंगे. 39 वर्षीय इमरान ताहिर ने अपनी रिटायरमेंट की घोषणा करते हुए कहा कि मैं हमेशा से ही विश्व कप में खेलना चाहता था, दक्षिण अफ्रीका के लिए विश्व कप खेलना मेरे जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक है.



ताहिर ने कहा, मेरे और दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड के बीच काफी अच्छे संबंध हैं और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट से बातचीत करने के बाद ही मैंने ये फैसला लिया है. देश में क्रिकेट को आगे लेकर जाने के लिए युवा खिलाड़ियों को मौका देने का समय आ गया है इसलिए मैंने भविष्य के बारे में सोचते हुए ये फैसला लिया है कि ये विश्व कप मेरे वनडे क्रिकेट का आखिरी टूर्नामेंट होगा और इसी कारण मैंने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड के साथ 31 जुलाई तक का अनुबंध किया है.


दक्षिण अफ्रीका के लिए खेलना चाहते हैं टी20 विश्व कप


इमरान ताहिर ने कहा, ‘मैं विश्व कप के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने जा रहा हूं इसलिए मैंने दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड से मेरा अनुबंध तब तक के लिए ही करने को कहा है.’ दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज ने कहा, ‘इसके बाद सीएसए ने मुझे दुनिया भर में अलग-अलग लीग में खेलने की अनुमति दे दी है और मैं चाहता हूं कि मैं दक्षिण अफ्रीका के लिए टी-20 क्रिकेट खेलता रहूं. मुझे लगता है कि मेरे अंदर टी-20 में एक भूमिका निभाने की काबिलियत है. यह मौका देने के लिए मैं सीएसए का शुक्रगुजार हूं.’


Also Read: आईसीसी ने करी आईपीएल की तारीफ, कहा- IPL ने टी-20 लीग के लिए बेंचमार्क स्थापित किए


इमरान ताहिर ने 31 साल की उम्र में किया था पदार्पण


39 वर्षीय इमरान ताहिर ने दक्षिण अफ्रीका के लिए साल 2011 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केप टाउन में अपना टेस्ट डेब्यू किया था. उन्होंने 2011 में ही वेस्ट इंडीज के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था. ताहिर ने साल 2013 में श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में अपना अंतरराष्ट्रीय टी20 डेब्यू किया था. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए 20 टेस्ट मैचों में 57, 95 वनडे मैचों में 156 और 37 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैचों में 62 विकेट लिए हैं.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )